झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 15 लाख के गांजा के साथ दो गिरफ्तार - खूंटी में गांजा तस्कर

खूंटी पुलिस ने दो गांजा तस्करों को धर दबोचा है. पुलिस ने उनके पास से 15 लाख रुपये का 66 किलो गांजा, दो मोबाइल और एक वाहन जब्त किया है.

two-ganja-smugglers-arrested-in-khunti
गांजा जब्त

By

Published : Aug 10, 2021, 6:57 AM IST

खूंटी: जिला पुलिस को नशे के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. तोरपा थाना क्षेत्र के कतारी मोड़ से पुलिस ने दो गांजा तस्करों को 15 लाख मूल्य के गांजा के साथ धर दबोचा है. पुलिस ने उसके पास से 66 किलो गांजा, दो मोबाइल और एक कार जब्त किया है.

ये भी पढ़ें-रांची में नशे के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी, 11 लाख के गांजा के साथ दो गिरफ्तार, रातू में नकली शराब बरामद


तोरपा एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ओडिशा की ओर से अवैध गांजा लोड कर सिमडेगा-तोरपा के रास्ते से गांजा तस्कर रांची जाने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर खूंटी एसपी आशुतोष शेखर के निर्देशानुसार तोरपा अंचल और तोरपा थाना पुलिस की टीम बनाई गई और तोरपा-खूंटी सड़क मार्ग पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसी क्रम में एक ओडिशा नंबर वाली कार पुलिस को दिखी. पुलिस को देखते ही कार चालक ने गाड़ी घूमाकर भागने की कोशिश की. खूंटी और तोरपा पुलिस ने वाहन का पीछा किया और कतारी मोड़ के पास वाहन को धर दबोचा. वाहन में सवार दोनों तस्करों को भी पुलिस ने 66 पैकेट गांजा के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल भी बरामद किया है.

गिरफ्तार गांजा तस्करों में ओडिशा संबलपुर निवासी शेख गुलफाम और रांची जिला अंतर्गत बुढ़मू थाना क्षेत्र निवासी हसनैन खान शामिल है. एसपी आशुतोष शेखर ने एक प्रेस रिलीज जारी कर गिरफ्तारी का खुलासा किया है. छापेमारी टीम में तोरपा एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी, तोरपा अंचल पुलिस निरीक्षक दिग्विजय सिंह, थाना प्रभारी पुअनि अरविंद कुमार, पुअनि रजनीकांत समेत तोरपा के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details