खूंटी: छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के लिए खूंटी के बिरसा कॉलेज में दो दिवसीय युवा महोत्सव 'जुनून' का आयोजन किया गया. जुनून कार्यक्रम के तहत कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच रंगोली निर्माण, वाद-विवाद, श्लोक-पाठ, पेंटिंग समेत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
खूंटी: बिरसा कॉलेज में दो दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन
खूंटी के बिरसा कॉलेज में दो दिवसीय युवा महोत्सव 'जुनून' का आयोजन किया गया. जुनून कार्यक्रम के तहत कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच रंगोली निर्माण, वाद-विवाद, श्लोक-पाठ, पेंटिंग समेत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
इसमें इंटरमीडिएट से लेकर स्नातक तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. नागरिकता संशोधन कानून जैसे विषय पर छात्र-छात्राओं ने बेबाकी से मंच पर अपनी-अपनी राय रखी. बिरसा कॉलेज खूंटी के छात्र-छात्राओं ने बताया कि इस तरह के आयोजन से छात्रों को अपनी विभिन्न प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्लेटफॉर्म मिलता है.
ये भी पढ़ें:अपराधियों ने 3 वाहनों में लगाई आग, पाइप बिछाने के काम में लगे थे वाहन
पेंटिंग, डांसिंग, डिबेट से छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ता है और अलग-अलग प्रतिभाओं को निखारने के लिए बेहतर अवसर मिलता है. इससे आने वाले समय में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों को आगे बढ़ने का मौका भी मिलेगा.