झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में दो अपराधी गिरफ्तार, दो देसी पिस्टल और कारतूस बरामद - Khunti Police Station Incharge Jaideep Toppo

खूंटी पुलिस ने सोमवार की शाम बाजारटांड की शेड में लूट की योजना बना रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार और कारतूस बरामद की गई है.

Two criminals arrested with a weapon in Khunti
हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

By

Published : May 17, 2021, 9:40 PM IST

खूंटीः जिला पुलिस ने सोमवार की शाम लूट की योजना बना रहे दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर खूंटी थाना की पुलिस छापेमारी की और दोनों अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में मेलाटांड़ के रहने वाला मो. नईम अंसारी और जन्नत नगर के रहने वाला बॉबी शम्स हैं.

यह भी पढ़ेंःखूंटी: 2 लाख की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

लूट की योजना बना रहे थे अपराधी

खूंटी एसपी ने बताया कि बाजारटांड के शेड में बैठकर अपराधी लूट की योजना बना रहा था. इसकी सूचना पर खूंटी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई की गई. दोनों अपराधियों के पास से दो देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद की गई है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मो. नईम अंसारी का पूर्व से ही अपराधिक इतिहास रहा है, जिसपर छह प्राथमिकी दर्ज है.

छापामारी टीम में थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो के साथ साथ पुलिस अवर निरीक्षक पुष्प राजकुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विश्वजीत ठाकुर, पुलिस अवर निरीक्षक बिरजू प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कश्यप, सहायक अवर निरीक्षक राजीव रंजन शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details