खूंटीःआईओसीएल के पास दो कारें आपस मे टकरा गई. इससे दोनों कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों के साथ साथ आईओसीएल के कर्मचारियों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को आनन-फानन में खूंटी सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां एक घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. वहीं, दो घायलों का इलाज सदर अस्पताल ही में चल रहा है.
खूंटी में सड़क हादसाः दो कार आमने-सामने टकराई, तीन लोग गंभीर रूप से घायल - खूंटी में सड़क हादसा
खूंटी में दो कारों की टक्कर हुई है. इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को खूंटी सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से एक घायल को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंःखूंटी में अवैध बालू लदा हाइवा ने बाराती गाड़ी को मारी टक्कर, तीन की मौत, 12 से अधिक घायल
मिली जानकारी के अनुसार खूंटी से बंदगांव जा रही ऑल्टो कार में मुचिराय मुंडा और अन्य लोग सवार थे. ये लोग दुर्घटना के बाद कार छोड़कर भाग निकले. वहीं, आई टेन कार में कुंदन कुमार और उसके परिवार सवार थे, जो शादी समारोह में हिस्सा लेने खूंटी की ओर आ रहे थे. इसी दौरान आईओसीएल के समीप एक टैंकर को ओवरटेक कर आगे निकलना चाह रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही कार से टकरा गई.