खूंटीः 1 जनवरी 2021 को नाले में शव बरामदगी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों रनियां रंगरोड़ी निवासी मनोज तोपनो और खटंगा निवासी अलबेल कंडुलना उर्फ भेलो को गिरफ्तार किया है. शव की बरामदगी रनियां थाना क्षेत्र के बनई पंचायत के रोदागढा नाले से की गई थी. संबंधित मामले में 28 दिसंबर 2020 में तपकरा डेरांग निवासी बसंत गुड़िया के लापता का मामला उसके भाई धनिक गुड़िया ने तपकरा थाना में एक सनहा दर्ज कराया था.
खोजबीन में रनियां थाना क्षेत्र के रोदागढ़ा नाला में एक अज्ञात शव होने की सूचना मिली. सूचना के बाद शव की शिनाख्त बसंत गुड़िया के रूप में कई गई.
तब रनियां थाना में अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध धनिक गुड़िया ने प्राथमिकी दर्ज कराई. लगभग 22 दिन बाद पुलिस ने बसंत गुड़िया हत्या मामले में मनोज तोपनो और अलबेल कंडुलना उर्फ भेलो को गिरफ्तार किया.