झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटीः नाले में मिले शव मामले में दो गिरफ्तार, आपसी रंजिश में की गई थी हत्या - Dead body found in sewer in khunti

खूंटी में 1 जनवरी को नाले में मिली लाश के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस के अनुशार आपसी रंजिश में हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया था. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी
आरोपी

By

Published : Jan 24, 2021, 12:12 AM IST

खूंटीः 1 जनवरी 2021 को नाले में शव बरामदगी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों रनियां रंगरोड़ी निवासी मनोज तोपनो और खटंगा निवासी अलबेल कंडुलना उर्फ भेलो को गिरफ्तार किया है. शव की बरामदगी रनियां थाना क्षेत्र के बनई पंचायत के रोदागढा नाले से की गई थी. संबंधित मामले में 28 दिसंबर 2020 में तपकरा डेरांग निवासी बसंत गुड़िया के लापता का मामला उसके भाई धनिक गुड़िया ने तपकरा थाना में एक सनहा दर्ज कराया था.

खोजबीन में रनियां थाना क्षेत्र के रोदागढ़ा नाला में एक अज्ञात शव होने की सूचना मिली. सूचना के बाद शव की शिनाख्त बसंत गुड़िया के रूप में कई गई.

तब रनियां थाना में अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध धनिक गुड़िया ने प्राथमिकी दर्ज कराई. लगभग 22 दिन बाद पुलिस ने बसंत गुड़िया हत्या मामले में मनोज तोपनो और अलबेल कंडुलना उर्फ भेलो को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बजाज डिस्कवर, एक कुदाल और मृतक का होंडा बाइक भी बरामद किया. तोरपा और रनियां थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ेंःदेवघर में 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई सामान बरामद

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि आपसी रंजिश में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस के अनुसार हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.

हत्या मामले के उद्भेदन और गिरफ्तारी में तोरपा डीएसपी ओमप्रकाश तिवारी, तोरपा अंचल पुनि दिग्विजय सिंह, रनियां थाना प्रभारी रोशन कुमार सिंह,रनियां के पुनि संदीप कुमार, पंकज कुमार, सत्यजीत कुमार, निशांत केरकेट्टा, जितेंद्र यादव और जमादार मिथिलेश शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details