झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में टुसू मेला का आयोजन, पारंपरिक नृत्य के साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का किया गया स्वागत - केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

खूंटी जिले के भूत गांव में टुसू मेला का आयोजन किया गया. मेले में मुख्य अतिथि के रूप में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शामिल हुए. मेले में लोग ढोल नगाड़ों और मांदर की थाप पर अलग-अलग जनजातीय परिधान में पूरे उत्साह के साथ थिरकते नजर आए.

tusu-fair-organized-in-khunti
टुसू मेला का आयोजन

By

Published : Jan 18, 2021, 7:36 PM IST

खूंटी: मकर संक्रांति के बाद टुसू मेला का दौर शुरू हो गया है. जनजातीय बहुल इलाकों में टुसू मेला धूमधाम से मनाया जाता है. खूंटी जिले के भूत गांव में सोमवार को टुसू मेला का आयोजन किया गया. मेले में मुख्य अतिथि के रूप में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शामिल हुए. मेला में पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने पारंपरिक नाच गान के साथ अर्जुन मुंडा का स्वागत किया. मेले में लोग ढोल नगाड़ों और मांदर की थाप पर अलग-अलग जनजातीय परिधान में पूरे उत्साह के साथ थिरकते नजर आए, जो काफी आकर्षक लग रहा था.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: खूंटी पिपराटोली में एकल अभियान कार्यक्रम, पूर्व सैनिक और शहीदों के परिजन सम्मानित


केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मुंडारी भाषा में कहा कि हमें हमारी आदि संस्कृति को बनाए रखने की जरूरत है, हम यह कोशिश करें कि आने वाले दिनों में भी हम अपनी परंपरा को आगे लेकर जाएं, समय-समय पर उत्सव के नाम पर हमलोग एक साथ जुटते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पूरे ब्रह्मांड में पृथ्वी ही एक ऐसी जगह है, जहां जल, जंगल, जमीन, पहाड़, पर्वत, मिट्टी, जीव- जंतु समेत हर चीजें मौजूद हैं, इसलिए यहां हम और आप निवास करते हैं. प्राकृतिक संपदा को समेट कर आने वाली पीढ़ी को भी उत्सव के माध्यम से बताने की जरूरत है, इन्हें संरक्षित रखें और हमारी आदि परंपरा को भी आगे लेकर चलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details