झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटीः लोहे की शीट से लदा ट्रक पलटा, आग लगने से चालक की मौत - खूंटी में ट्रक में लगी आग

खूंटी में लोहे की चदरा लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसकी वजह से उसमें आग लग गई. इस हादसे में ट्रक चालक की जलकर मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शिनाख्त में जुट गई.

truck-driver-died-due-to-fire-in-khunti
लोहे की चदरा लदा ट्रक पलटा

By

Published : Jan 3, 2021, 5:53 PM IST

खूंटीः जिला के रनिया थाना अंतर्गत सर्वो घाटी में अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे पलट गया और उसमें आग लग गई. इस घटना में ट्रक चालक की जलकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दमकल गाड़ी मंगवाई और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक और ट्रक पर लोड लोहे की चदरा पूरी तरह जल कर बर्बाद हो गया. पुलिस ने आग बुझने के बाद अधजला शव ट्रक से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-हाइवे पर दिखा पुलिस का मानवीय चेहरा, ट्रक में फंसे खलासी की बचाई जान

नहीं हो सकी शव की पहचान
रांची से लोहे की चदरा लेकर एक ट्रक राउरकेला जा रहा था कि अचानक ट्रक का अगला चक्का ब्लास्ट कर गया और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया और उसमें आग लग गई. घटना के बाद चालक ट्रक में फंस गया और उसकी जलकर मौत हो गई. रनिया थानेदार रौशन कुमार सिंह ने बताया कि चालक की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहल उसकी शिनाख्त के लिए ट्रक का नंबर BR01-GB 8037 जो कि बिहार का जगदीशपुर का है. ट्रक नंबर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि अधजले शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details