खूंटीःजिले में रविवार को 105 जोड़ा सरना आदिवासियों का विवाह संपन्न कराया गया. जिले के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में पहान ने विवाह की रस्में पूरी कराईं. ये सभी 105 जोड़े पहले से ही ढुकु (लिवइन) में रहते थे. किसी न किसी कारण इन्हें मुख्यमंत्री कन्या-दान योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था. जिला प्रशासन और गैर सरकारी संस्था निमित्त के सहयोग से ऐसे जोड़ो को चिन्हित कर सामूहिक विवाह कराया गया. जिले में एकसाथ सामूहिक विवाह कराने से अब 105 जोड़ों को सामाजिक सांस्कृतिक और धार्मिक मान्यता मिलेगी. साथ ही विवाह का सरकारी निबंधन कराने के बाद इन 105 परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें-महिलाएं चाहें महंगाई में कमी, टिकी बजट पर नजर
निमित्त संस्था की सचिव निकिता सिन्हा ने सहयोगियों के साथ लिव इन मे रहने वाले इन जोड़ों के सामूहिक विवाह का बीड़ा उठाया था. आत्मसम्मान संग जीवन जीने और इन्हें सामाजिक मान्यता दिलाने के लिए निमित्त संस्था ने गांव-गांव सर्वे कराया और इनको सूचीबद्ध किया. बाद में रविवार को खूंटी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में पहान पुजारी की उपस्थिति में विवाह संपन्न कराया गया.