खूंटी:जिले में विगत आठ-दस वर्षों से एक ही कार्यालय में जमे 74 बाबुओं का जिला के विभिन्न प्रखंडों में सामुहिक तबादला जिला स्थापना समिति की बैठक में किया गया. लगातार आठ दस वर्षों से एक ही कार्यालय में जमे बाबुओं के ट्रांसफर को लेकर ईटीवी भारत ने अगस्त महीने में खबर प्रकाशित की थी. उस समय जिले के उपायुक्त ने कहा था कि जल्द ही बाबुओं का ट्रांसफर किया जाएगा, लेकिन कोविड के कारण नहीं हो पाया था. जबकि झाविमो के पूर्व जिलाध्यक्ष ने भी चुनाव आयोग एवं दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त को पत्र लिखा था. आयुक्त ने उपायुक्त को वर्षों से एक ही स्थान में जमे कर्मचारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग करने का निर्देश जारी किया था. जिसके बाद उपायुक्त की अध्यक्षता में 11 जनवरी को स्थापना समिति की बैठक में 74 कर्मचारियों के तबादले पर फैसला हुआ.
74 कर्मचारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग
हालांकि ट्रांसफर पोस्टिंग में एक बार फिर जुगाड़ तंत्र हावी नजर आ रहा है. वर्षों से समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों में जमे बाबू एक बार फिर से जुगाड़ के सहारे समाहरणालय स्थित अधीनस्थ कार्यालय में स्थान सुरक्षित कराने में सफल हुए. उदाहरणस्वरूप समाहरणालय के निर्वाचन शाखा में कार्यरत जामिनि सिंह का तबादला बगल के ही खूंटी प्रखंड कार्यालय में किया गया है. वहीं नजारत में पदास्थापित धर्मदास आईंद को समाहरणालय स्थित आपूर्ति शाखा, सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में पदस्थापित बलराम माल पहाड़िया को समाहरणालय स्थित सामान्य शाखा, समाहरणालय स्थापना शाखा में कार्यरत बेरर्नाड मुंडू को पास के अनुमंडल कार्यालय, समाहरणालय स्थापना शाखा में पदस्थापित के गोसनर किंडो को समाहरणालय स्थित पंचायत शाखा, समाहरणालय स्थित गोपनीय में पदस्थापित रतन कुमार मिश्रा को समाहरणालय स्थित सामान्य शाखा में पदस्थापित किया गया है.
इसे भी पढ़ें-ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव शैल प्रभा कुजूर पहुंची पलामू, कई योजनाओं की समीक्षा की