खूंटीः जिला में पुलिस पदाधिकारियों का ट्रांसफर और पोस्टिंग हुई है. इसको लेकर कई तरह के सवाल उठने शुरू हो गए हैं. खूंटी में खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने वाले तोरपा थानेदार अरविंद कुमार सिंह को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया जबकि माफियाओं को संरक्षण देने वाले कर्रा थानेदार मुन्ना सिंह को तोरपा का थानेदार बनाया गया. एसपी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार कुल 32 दारोगाओं को जिला के विभिन्न थाना की जिम्मेदारी दी है.
इसे भी पढ़ें-खूंटी पुलिस को नहीं पता चीनी और अफीम का फर्क! FSL जांच में युवकों से बरामद पदार्थ निकली चीनी, अब हो रही फजीहत
खूंटी में पुलिस पदाधिकारियों का ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर सवाल थड़े हो रहे हैं. क्योंकि अवैध खनन पर नकेल कसने वाले थानेदार लाइन हाजिर हुए हैं. माफियाओं को संरक्षण देने वाले को तोरपा थाना में पोस्टिंग की गयी है. सदर थानेदार जयदीप टोप्पो को पुलिस लाइन जबकि सदर थाना का नया थानेदार पिंकू कुमार बने हैं. इसी तरह तोरपा थानेदार अरविंद कुमार को तोरपा से हटाकर अनुसंधान विंग भेजा गया है. इंस्पेक्टर राजेश रजक को अंचल से हटाकर अभियोजन कोषांग भेज दिया गया है. मारंगहादा थानेदार को एससी/एसटी का थानेदार जबकि मारंगहादा का नए थानेदार पुष्पराज को बनाया गया है. इसी तरह कर्रा के नए थानेदार दीपक कुमार बने हैं. पहली बार भारी संख्या में एक साथ थाना प्रभारी से लेकर पुलिस पदाधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग होने से पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप है.
ट्रांसफर और पोस्टिंग की लिस्ट गणतंत्र दिवस से तीन दिन पहले दर्जनों पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर खूंटी पुलिस के पदाधिकारी हैरान परेशान है कि ये अचानक ट्रांसफर पोस्टिंग क्यों. आखिर एसपी ने इतनी जल्दबाजी क्यों कर दी खास कर तोरपा और कर्रा थाना को लेकर. जिला के तोरपा और कर्रा ही एक मात्र ऐसा थाना है जिन क्षेत्रों से अवैध खनन बदस्तूर जारी है, जिसे रोक पाना संभव नहीं बल्कि असंभव था. लेकिन एक दरोगा ने एक साल के कार्यकाल में ही खनन करने वालों की कमर तोड़ दी और खूंटी में अवैध खनन पर अंकुश लगा दिया जबकि कर्रा इलाके से खनन जारी रहा. ट्रांसफर पोस्टिंग की हो रही चर्चाओं ओर किसी पुलिस पदाधिकारी ने कैमरे पर कुछ नहीं बताया.
ट्रांसफर और पोस्टिंग की लिस्ट
इन पदाधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंगः
1 - इंस्पेक्टर राजेश प्रशाद रजक, मारंगहादा अंचल से प्रभारी अभियोजन कोषांग गए
2 - इंस्पेक्टर सुकान्त त्रिपाठी, अभियोजन कोषांग से मारंगहादा अंचल गए
3 - इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो को खूंटी थाना प्रभारी से हटाकर पुलिस केंद्र खूंटी भेजा गया
4 - इंस्पेक्टर पिंकू यादव को अनुसंधान विंग से सीधे खूंटी थाना प्रभारी बनाया गया
5 - पुअनि अरविंद कुमार को तोरपा थाना प्रभारी से हटाकर अनुसंधान विंग खूंटी भेजा गया
6 - पुअनि मुन्ना कुमार सिंह को कर्रा थाना प्रभारी से हटाकर तोरपा का थानेदार बनाया गया
7 - पुअनि कामेश्वर कुमार को मारंगहादा थाना प्रभारी से हटाकर एससी/एसटी का थाना प्रभारी बनाया गया
8 - पुअनि पुष्पराज को पुलिस केंद्र से सीधे मारंगहादा का थानेदार बनाया गया
9 - पुअनि मनोज कच्छप पुलिस केंद्र से मारंगहादा थाना भेजा गया
10 - पुअनि हसरत जमाल को पुलिस केंद्र से मारंगहादा थाना भेजा गया
11 - पुअनि दिगंबर पांडेय को पुलिस केंद्र से मुरहू थाना भेजा गया
12 - पुअनि बलराम कुमार सिंह को पुलिस केंद्र से मुरहू थाना
13 - पुअनि लक्षमण चौधरी पुलिस केंद्र से मुरहू थाना
14 - पुअनि दीपक कुमार पुलिस केंद्र से कर्रा थानेदार बनाया गया
15 - पुअनि संजीव कुमार को पुलिस केंद्र से कर्रा थाना भेजा गया
16 - पुअनि रंजीत कुमार यादव को पुलिस केंद्र से कर्रा थाना भेजा गया
17 - पुअनि इकबाल हुसैन को पुलिस केंद्र से कर्रा थाना भेजा गया
18 - पुअनि भजन लाल महती को पुलिस केंद्र से खूंटी थाना
19 - चूड़ामणि टुडू को पुलिस केंद्र से खूंटी थाना
20 - पुअनि रजनीकांत को पुलिस केंद्र से खूंटी थाना
21- पुअनि राजेश हाजरा को पुलिस केंद्र से खूंटी थाना
22 - पुअनि मनोज तिर्की को पुलिस केंद्र से अड़की थाना
23 - लालजीत उरांव को पुलिस केंद्र से अड़की थाना
24 - पुअनि बिरजू प्रसाद को पुलिस केंद्र से अड़की थाना
25 - पुअनि भरत रंजन को पुलिस केंद्र से सायको थाना
26 - पुअनि सफीक खान को पुलिस केंद्र से तोरपा थाना
27 - पुअनि हरि लाल महतो को पुलिस केंद्र से तोरपा थाना
28 - पुअनि श्रीकांत कुमार को लोध्मा पिकेट से पुलिस केंद्र भेजा गया
29 - सअनि फिलिप कुमार को मुरहू थाना से डीसीबी शाखा
30 - सअनि राजीव रंजन को अड़की थाना से अभियोजन कोषांग जबकि सअनि सुंदर हेंब्रम को अभियोजन कोषांग से कर्रा थाना भेजा गया है.