झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तोरपा पुलिस की कार्रवाईः एक पीएलएफआई समर्थक गिरफ्तार, प्रतिबंधित मांस के साथ दबोचे गए दो लोग - Khunti news update

खूंटी में तोरपा पुलिस की कार्रवाई हुई है. पहली कार्रवाई में पीएलएफआई समर्थक गिरफ्तार किया (Torpa police arrested PLFI supporter in Khunti) गया. वहीं प्रतिबंधित मांस के साथ दो लोग शिकंजे में लिए गए. ये दोनों कार्रवाई तोरपा थाना क्षेत्र में हुई है.

Torpa police arrested PLFI supporter in Khunti
खूंटी

By

Published : Nov 22, 2022, 8:45 AM IST

Updated : Nov 22, 2022, 10:49 AM IST

खूंटीः जिला में पुलिस की कार्रवाई में नक्सली संगठन पीएलएफआई के एक समर्थक और दो प्रतिबंधित मांस बेचने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. तोरपा पुलिस की कार्रवाई में खूंटी में पीएलएफआई समर्थक गिरफ्तार (Torpa police arrested PLFI supporter in Khunti) हुआ और तोरपा में प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया है. दोनों मामले में पुलिस अब आगे की जांच में जुट गयी है.

इसे भी पढ़ें- गुमला में भाकपा माओवादी के दो समर्थक गिरफ्तार, पोस्टर चिपकाकर फैलाते थे दहशत

जेल में सजा काट रहे पीएलएफआई नक्सली मरकुस आइंद का सहयोगी नक्सली बसंत केरकेट्टा उर्फ ठेपाई को पुलिस ने गिरफ्तार (Torpa police arrested PLFI supporter) कर जेल भेज दिया. तोरपा थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई नक्सली मरकुस जेल में सजा काट रहे उसके सहयोगी बसंत केरकेट्टा उर्फ ठेपाई लापा मोरहा टोली के भ्रमणशील है. सूचना पाकर थाना प्रभारी ने एसआई विवेक प्रशांत के नेतृत्व में एक टीम गठन कर लापा मोरहा टोली से गिरफ्तार कर लिया.


वहीं खूंटी में प्रतिबंधित मांस की बिक्री को लेकर तोरपा थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने बोतलो डूमरटोली में छापेमारी कर 50 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल (Banned meat seized in Torpa) भेज दिया. तोरपा थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि बोतलो डूमरटोली में कुछ लोग प्रतिबंधित मांस की खरीद बिक्री कर रहे हैं. पुलिस ने सूचना पाकर एसआई विवेक प्रशांत की अगुवाई में एक टीम गठित कर घटनास्थल भेजा जहां मांस की खरीद-बिक्री हो रही थी. पुलिस को आता देख दो लोग मांस काटने वाला औजार लेकर फरार हो गए. लेकिन पुलिस दो लोगों को पकड़ने में सफल रही. जिसमें जापुद पहाड़ टोली निवासी सोमरा भेंगरा (पिता भादू भेंगरा) और बराय भेंगरा (पिता रोटे भेंगरा) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने बताया कि बहुत जल्द ही फरार हुए लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही प्रतिबंधित मांस के खिलाफ लगातार छापेमारी जारी रहेगी.

Last Updated : Nov 22, 2022, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details