खूंटी: गुमला जिले के गुमला थाना क्षेत्र के फोरी गांव में मंगलवार को दो अलग-अलग कुओं से दो टुकड़ों में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. युवती खूंटी के रनिया थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. घटना के बाद शुक्रवार को भाजपा विधायक कोचे मुंडा के नेतृत्व में रनिया प्रखंड कार्यालय के सामने युवती को न्याय दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. विधायक समेत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर जांच की मांग की और कहा कि लव जिहाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
अपराधी हुए बेलगाम:प्रदर्शन के दौरान विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य में आदिवासी मुख्यमंत्री हैं, इसके बावजूद आदिवासियों की हत्या हो रही है. हेमंत सोरेन के शासनकाल में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. युवती के हत्यारों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. जब तक हत्यारों को सजा नहीं मिल जाती, तब तक बीजेपी विरोध प्रदर्शन करेगी. उन्होंने बताया कि दो दिन पहले गुमला जिले के फोरी गांव स्थित एक कुएं से पुलिस ने युवती का शव बरामद किया था.
विधायक ने की युवती के परिजनों से मुलाकात:विधायक कोचे मुंडा युवती के परिजनों से मिलने उसके गांव भी पहुंचे. युवती के पिता ने विधायक को बताया कि उनकी बेटी दिल्ली जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन रांची स्टेशन से उसकी ट्रेन छूट गयी, जिसके बाद उसने फोन पर बताया था कि वह अपनी एक सहेली के यहां रह रही है और उसके पास पैसे खत्म हो गये हैं. उन्होंने पैसे लेने के लिए अगले दिन अपनी बेटी को घर बुलाया था लेकिन उसके बाद उसका फोन बंद हो गया और बाद में उसका शव गुमला के फोरी गांव में मिला.