झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

9 दिन से लापता 3 युवक, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - khunti crime news

खूंटी के अड़की थाना अंतर्गत बीरबांकी पंचायत के बुढ़ीसाय गांव के दो सगे भाई समेत 3 लोगों के पिछले 9 दिनों से लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों ने युवकों की हत्या होने की आशंका जताई है.

9 दिनों से लापता 3 युवक
9 दिनों से लापता 3 युवक

By

Published : Oct 26, 2020, 7:26 PM IST

खूंटी: जिला में इन दिनों लगातार चोरी, लूट, अपहरण और हत्या के मामलों में इजाफा हो रहा है. ताजा मामला जिले के अड़की थाना अंतर्गत बीरबांकी पंचायत के बुढ़ीसाय गांव का है, जहां शुक्रवार को गांव के दो सगे भाई समेत 3 लोग पिछले 9 दिनों से लापता हैं, जिनमें बरता होरो के पुत्र 27 वर्षीय महेंद्र होरो, स्वर्गीय महेंद्र मुंडा के पुत्र 22 वर्षीय दुर्गा मुंडा और 20 वर्षीय मुंडका मुंडा शामिल है.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

जानकारी के अनुसार 14 अक्टूबर की शाम लगभग 7 बजे महेंद्र होरो अपने ससुराल कुरिया जाने की बात कह कर दुर्गा मुंडा और मुंड़का मुंडा के साथ बाइक से निकला था. दूसरे दिन जब वह वापस घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, कोई सुराग नहीं मिला. इस बीच परिजन और ग्रामीणों ने अपने स्तर से खोजबीन जारी रखी. फिर भी कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद परिजनों ने गुरुवार को अड़की थाना पहुंच कर अड़की थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. बीरबांकी क्षेत्र से तीन लोगों का लापता होने से इलाके में दहशत का माहौल है. परिजनों ने आशंका जताई है कि नक्सलियों या अपराधियों ने इनकी हत्या कर शव को घने जंगलों में फेंक दिया होगा.

यह भी पढ़ें :पोम्पियो भारत आकर 'टू प्लस टू' वार्ता में लेंगे हिस्सा

इलाके में दहशत का माहौल

लापता महेंद्र होरो घर में रहकर खेती बाड़ी का काम करता था. छह जुलाई को इसकी पत्नी और बच्चे की हत्या महेंद्र होरो के बड़े भाई ने पास के जंगल में कर दी थी, जबकि दोनों भाइयों में बड़ा दुर्गा मुंडा रांची में रहकर ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा था और मुड़का मुंडा खूंटी के एसएस प्लस टू में इंटर का छात्र है. एक साथ तीन लोगों के लापता होने से इलाके में भय का माहौल है.

जांच में जुटी पुलिस

जिला के पुलिस कप्तान सायको से तीन और अड़की से तीन परिवारों का गायब होने से परेशान जरूर हैं, उनके पास भी कोई सुराग नहीं है. एसपी आशुतोष शेखर ने लापता हुए लोगों की तलाश में विशेष टीम का गठन किया है, जो खासकर लापता लोगों की तलाश में लगी है, इसके बावजूद पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details