झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ट्रिपल हत्याकांड को लेकर खूंटी प्रशासन गंभीर, डीसी, बोले-आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे - खूंटी में तीन की निर्मम हत्या

खूंटी में बीते दिनों एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी, जिसे लेकर प्रशासन ने काफी सख्त रुख अपना लिया है. उपयुक्त शशि रंजन ने कहा कि 8 अक्टूबर को एक ही परिवार के तीन सदस्यों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी. इस मामले को लेकर प्रशासन गंभीर है. हत्या में शामिल हत्यारोपी किसी कीमत में बच नहीं पाएंगे.

three people murdered in khunti
three people murdered in khunti

By

Published : Oct 30, 2020, 2:30 AM IST

खूंटी: डायन के नाम पर एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या के बाद जिला प्रशासन गंभीर दिखाई दे रहा है. खूंटी के सुदूरवर्ती इलाकों में डायन प्रथा की जड़ें इतनी गहरी हैं कि डायन के नाम पर गांव के गांव एकजुट होकर हत्या जैसी वारदात को अंजाम देने से भी नहीं हिचकते हैं. गांव में यदि कोई बीमारी से मर जाए, तो लोग आज भी अस्पताल पहुंचने से पहले ओझा गुनी या भगत की शरण में जाते हैं. ओझा या भगत के कहने पर परिजनों का अंधविश्वास और गहरा जाता है.

देखें पूरी खबर

ओझा या भगत की ओर से अमुक किसी भी व्यक्ति को डायन करार देने के बाद उसकी हत्या की योजना बनाना खूंटी में कोई नई बात नहीं है. तमाम जागरूकता कार्यक्रम चलाने के बावजूद खूंटी के सुदूरवर्ती इलाकों में डायन के नाम पर हिंसक वारदातें होती रही हैं. बड़ी वारदातें थाना तक पहुंच जाए, तब जाकर पुलिस प्रशासन हरकत में आती है. लेकिन वैसी घटनाएं जो गांव में घटित होती हैं और वहीं निबटारा कर दिया जाता है.

जिले के उपायुक्त शशि रंजन भी मानते हैं कि डायन मामले के इर्द-गिर्द दो, तीन पहलू प्रमुखता से सामने आते हैं, जिसमें जमीन-विवाद भी एक कारण है. साथ ही अशिक्षित होने के कारण डायन मामलों में जागरूकता कार्यक्रमों के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में हिंसक घटनाएं घटती हैं. एक प्रमुख पहलू है अंधविश्वास, अंधविश्वास की प्रथा अब भी गांवों में बनी हुई है. इसे जड़ से समाप्त करने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें- फ्रांस में चाकूबाजी की घटना, तीन की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

अंधविश्वास के नाम तीन लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन गंभीर है और इस तरह ही घटनाएं जिन इलाकों या गांवों में घटती है, उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की टीम पूरी संवेदनशीलता के साथ मामले की तह तक पड़ताल करेगी.

ईटीवी भारत को दिए अपने बयान में जिले के उपयुक्त शशि रंजन ने कहा कि 8 अक्टूबर को एक ही परिवार के तीन सदस्यों की निर्मम तरीके से की गई. हत्या में शामिल हत्यारोपी किसी कीमत में बच नहीं पाएंगे. इस मामले में मजिस्ट्रेटस्तरीय जांच चलेगी. बाप, बेटी और मां की हत्या में शामिल आरोपी सलाखों के पीछे होंगे और भुक्तभोगी सदस्यों को जिला प्रशासन हरसंभव मदद करने को तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details