खूंटी: जिले में लगातार तीन हत्याओं के बाद इलाके में दहशत फैल गया है. एक तरफ अड़की थाना क्षेत्र के बीरबांकी में मां और बेटे की पत्थर से कूचकर देर रात हत्या कर दी गई. वहीं दो दिन पूर्व हॉकी मैदान में 28 वर्षीय उग्रवादी समर्थक जनसेन मुंडा की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
जानकारी देते एसपी आशुतोष शेखर पति गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, रात में घटी घटना में मां-बेटे की हत्या उसके पति ने ही की है. हालांकि, पति ने पूछताछ के दौरान हत्या किए जाने से इनकार किया है. पुलिस पूछताछ में पति महेंद्र मुंडा ने बताया कि घटना के वक्त वो बाजार गया हुआ था. फिलहाल पति महेंद्र मुंडा पुलिस हिरासत में है.
ये भी पढ़ें-डायन बिसाही के नाम पर की गई थी फुलमनी की हत्या, दो रिश्तेदार गिरफ्तार
मां-बेटे की हत्या
घटना के संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि हत्या आपसी विवाद का नतीजा हो सकता है. उन्होंने कहा कि सभी बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा किया जाएगा. बता दें कि घटना सोमवार शाम की है. लेकिन नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण पुलिस मंगलवार दोपहर घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई. मृत महिला ख्रिस्टीना होरो और उसका ढाई वर्षीय बेटा भरत होरो की हत्या बीरबांकी में हुई है.
ये भी पढ़ें-कोडरमा में भूमिहीनों को मिला जमीन का पट्टा, पीएम आवास के तहत बनाये जाएंगे पक्के मकान
जल्द होगा खुलासा
दूसरे मामले में दो दिन पूर्व नक्सलियों ने पीएलएफआई समर्थक जनसेन मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पीएलएफआई समर्थक जनसेन मुंडा चाईबासा जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र का रहने वाला था और कुछ दिनों से अड़की इलाके में आया हुआ था. ईचाहातु स्तिथ हॉकी मैदान में हो रहे मैच का आनंद ले रहा था इसी दौरान हथियारबंद नक्सली पहुंचे और गोलियों से उसे भून डाला. घटना के बाद खेल मैदान से सभी ग्रामीण भाग गए और शव वहीं पड़ा रहा. घटना के दूसरे दिन परिजन पहुंचे और शव को चाईबासा ले गए. सूचना पर खूंटी और चाईबासा पुलिस मृतक पीएलएफआई समर्थक के गांव पहुंची है और शव को कब्जे में लेने की तैयारी में जुट गई है. फिलहाल, दोनों हत्याकांड की पुष्टि एसपी आशुतोष शेखर ने किया है, लेकिन नक्सली घटना से उन्होंने इनकार किया है. फिलहाल दोनों घटनाओं की जांच पुलिस कर रही है और दावा किया है कि जल्द मामले का खुलासा होगा.