खूंटी: कोरोना काल में आत्महत्या की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी आई है. राज्य के कई जिलों से हर आत्महत्या की खबरें आ रही हैं. मंगलवार को जिले में अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली. पुलिस सभी मामलों की जांच में जुट गई है.
पहली घटना खूंटी थाना क्षेत्र के बिरहु की है, जहां नाबालिग ने अपने घर के बरामदे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान साक्षी कुमारी के रूप में हुई है. जिस वक्त घटना हुई उस वक्त घर में कोई नहीं था.
दूसरी घटना मारंगहदा थाना क्षेत्र की है, जहां एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान सुलेमान टूटी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, युवक सोमवार रात खाना खाकर कमरे में सोने गया था. सुबह होने पर कमरे से बाहर नहीं निकलने पर परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो युवक का शव मिला. इसकी सूचना मारंगहदा थाना को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें:सातवें आसमान पर अपराधियों के मंसूबे, पुलिसवाले से छीने सरेशाम दो लाख
तीसरी घटना में एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. महिला की पहचान बुंडू गांव निवासी बहमनी बरला के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, महिला पारिवारिक विवाद से परेशान रहती थी. जिले में हुए तीन आत्महत्या मामलों में पुलिस जांच में जुट गई है.