खूंटीः सोयको थाना क्षेत्र के सैदवा मोड़ के पास वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस ने 1 किलो अफीम और एक देसी पिस्टल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस रिलीज जारी कर दी. उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि खूंटी-तमाड़ रोड में अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए आने वाले हैं. सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए एसडीपीओ आशीष कुमार महली सर्किल इंस्पेक्टर आरएस दास और सोयको थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा के नेतृत्व में टीम का गठन किया.
टीम ने सोयको थाना क्षेत्र के सैदवा मोड़ के पास वाहन जांच अभियान चलाया. चेकिंग के क्रम में एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया. जिन्हें पुलिस की टीम ने खदेड़ कर पकड़ लिया. तलाशी लेने के क्रम में लामलुमा निवासी पंडा हस्सा उर्फ बुद्धू हस्सा के पास से एक लोडेड देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है.