खूंटी: पीएलएफआई नक्सलियों के खिलाफ खूंटी पुलिस को फिर एक सफलता मिली है. सबजोनल कमांडर सुखराम गुड़िया दस्ते के तीन हार्डकोर नक्सली सदस्यों को तपकारा पुलिस ने गढ़ा टोली से गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि तीनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई के जिन तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है उनमें गोविंद मांझी, प्रकाश कुमार दास और उत्तम तिडु उर्फ दाऊ शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से एक 12 बोर की देसी बंदूक, 3 जिंदा कारतूस, चंदा रसीद और तीन स्मार्ट फोन बरामद किए हैं. इस मामले में एसपी अमन कुमार ने बताया कि तीनों हथियार लेकर रोन्हें चम्पाबाहा जंगल में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे.
ये भी पढ़ें:एनकाउंटर में मारे गए लाका पर दर्ज थे 61 केस, नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या का भी था आरोप
खूंटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी ओपी तिवारी की नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने छापेमारी की और तीनो को जंगल से खदेड़ कर गिरफ्तार किया. एसपी अमन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी के मामलों में दर्ज हैं और पिछले कई दिनों से पुलिस को इनकी तलाश थी. रफ्तार गोविंद माझी के खिलाफ तपकारा थाना में आधा दर्जन नक्सली कांड दर्ज हैं. जबकि अन्य दोनों नक्सलियों के खिलाफ एक-एक नक्सली कांड दर्ज है. छापेमारी अभियान में डीएसपी ओपी तिवारी, तपकारा थानेदार सत्यजीत कुमार, पुअनि रंजीत किशोर, सैप और तपकारा थाना के सशत्र बल के अलावा अन्य जवान शामिल थे.