झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

PLFI के तीन नक्सली गिरफ्तार, पिस्टल कारतूस और नक्सली पर्चा बरामद

मुरहू थाना क्षेत्र के कोटा मोड़ पर चेकिंग के दौरान पीएलएफआई के एरिया कमांडर दीत नाग दस्ता के तीन सदस्यों को पकड़ा गया है. इनके पास से 9 एमएम पिस्टल, 11 कारतूस, 9 एमएम का एक खोखा, 315 बोर की एक गोली, पीएलएफआई का चार पर्चा, आठ चंदा रशीद, 6 मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है.

khunti police, naxalites arrested, action against naxalites, PLFI, खूंटी पुलिस, नक्सली गिरफ्तार, नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई, पीएलएफआई
गिरफ्त में नक्सली

By

Published : May 4, 2020, 10:57 AM IST

खूंटी: नक्सलियों के खिलाफ खूंटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मुरहू थाना क्षेत्र के कोटा मोड़ पर चेकिंग के दौरान पीएलएफआई के एरिया कमांडर दीत नाग दस्ता के तीन सदस्यों को पकड़ा गया है. पुलिस ने उनके पास से 9 एमएम पिस्टल, 11 कारतूस, 9 एमएम का एक खोखा, 315 बोर की एक गोली, पीएलएफआई का चार पर्चा, आठ चंदा रशीद, 6 मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है.

जांच के दौरान पकड़े गए

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि रविवार को मुरहू थाना में पीएलएफआई नक्सलियों के खिलाफ सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने बाइक को जांच के लिए रोका. इसी क्रम में पुलिस ने सहदेव कंडीर, राडासी हेंब्रम और लोदा बांस को पकड़ा.

ये भी पढ़ें-कोरोना संकट: ओडिशा और छत्तीसगढ़ में फंसे हुए श्रमिकों को वापस लाने के लिए भेजी गई बसें

सक्रिय सदस्य होने की बात स्वीकारी

वहीं, तलाशी के क्रम में उनके पास गोली, मोबाइल, पर्चा और बाइक बरामद की गई. एसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में तीनों ने एरिया कमांडर दीत नाग दस्ते का सक्रिय सदस्य होने की बात स्वीकारी. टीम में मुरहू थाना प्रभारी पप्पू शर्मा, दीपक कुमार, अर्जुन कुमार सिंह, फिलिप कुमार समेत रिजर्व गार्ड, जैप, सैट के जवान शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details