खूंटी:पीएलएफआई नक्सलियों के खिलाफ जिला पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कुख्यात नक्सली एरिया कमांडर लाका पहान के तीन सदस्यों को खूंटी-बंदगांव मार्ग से गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके पास से 15 हजार नकद, 1 बाइक, संगठन का 9 पर्चा, संगठन का 6 चंदा रशीद और 4 मोबाइल बरामद हुए.
गिरफ्तार नक्सलियों में बुधाराम एपेंडोंग, सुखराम हस्सा और बुधु हस्सा शामिल हैं. मामले में एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि लाका पहान के कुछ सहयोगी व्यवसायियों और ठेकेदारों से लेवी वसूल कर लाका के पास पहुंचाने जा रहा है. सूचना के बाद डीएसपी अशीष महली के नेतृत्व में टीम गठित कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस को देखते ही बाइक छोड़कर तीनों भागने लगे.