झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime news Khunit: विभिन्न मामलों में तीन अपराधी गिरफ्तार, हत्या के मामले में शिकंजे में दो आरोपी, अफीम के साथ दबोचा गया तस्कर - अफीम तस्कर गिरफ्तार

खूंटी में विभिन्न कांडों में तीन अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. मुरहू थाना क्षेत्र में दुष्कर्म और हत्या का मामला सामने आया था जिसमें दो आरोपी को शिकंजे में लिए गए हैं. वहीं सायको थाना क्षेत्र से पुलिस द्वारा एक अफीम तस्कर गिरफ्तार किया गया. इसके पास करीब डेढ़ लाख की कीमत का अफीम भी बरामद हुआ है.

three-criminals-arrested-in-different-crime-cases-in-khunti
खूंटी

By

Published : Jul 23, 2022, 9:48 AM IST

खूंटीः जिला पुलिस अपराध पर लगाम लगाने की भरसक कोशिश में है. इसी को लेकर कई मामलों में कार्रवाई हो रही है और पुलिस की सतर्कता से अपराधी पकड़े भी जा रहा हैं. शुक्रवार को जिला पुलिस ने ऐसे ही दो मामलों को लेकर प्रेस वार्ता की और मीडिया के समक्ष जानकारी साझा की.

इसे भी पढ़ें- खूंटी में अगवा नाबालिग मुक्त, 6 आरोपी गिरफ्तार

एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि मुरहू थाना क्षेत्र के पंचघाघ स्थित घुनसू डोभा से पुलिस ने एक निर्वस्त्र महिला का शव बरामद किया था. इस संबंध में 16 जुलाई को मुरहू थाना में एक एफआईआर दर्ज कराया गया था. जिसके तहत महिला की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से निर्वस्त्र कर पंचघाघ स्थित घुनसू डोभा में फेंकने का जिक्र प्राथमिकी में किया था. प्राथमिकी के बाद खूंटी एसपी के निर्देश पर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और अनुसंधान के क्रम में महिला की हत्या का खुलासा हुआ.

मर्डर केस की जानकारी देते डीएसपी

पुलिस ने हत्या में शामिल कामडारा थाना अंतर्गत अरहरा से कांड में लिप्त कुल 2 अपराधकर्मियों को पकड़ा. जिसमें 20 वर्षीय कमडारा थाना क्षेत्र का अरहरा निवासी अमर तोपनो और पंचघाघ गांव निवासी 22 वर्षीय तुड़कू उर्फ संजीत ओड़ेया शामिल है. जानकारी के अनुसार मृतका हत्यारों की रिश्तेदार थी. हत्या में शामिल दोनों युवकों ने महिला को पंचघाघ घुमाया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और बाद में पत्थर से कूचकर महिला की हत्या कर शव को साक्ष्य छुपाने की नीयत से वस्त्र हटाकर डोभा में फेंक दिया.

गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पत्थर, खून लगा हुआ कपड़ा और मृतका का कपड़ा बरामद किया है. डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तुड़कू उर्फ संजीत ओड़ेया पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा है. 9 अक्टूबर 2018 को मुरहू थाना अंतर्गत हथियार के बल पर डकैती की एक घटना को अंजाम दिया था और मामले पर जेल से बाहर निकला था. इस छापेमारी टीम में एसडीपीओ अमित कुमार, मुरहू थाना प्रभारी पंकज कुमार दास, पुअनि लक्ष्मण चौधरी, दिगंबर पांडेय और सशस्त्र बल मुरहू शामिल रहे.

अफीम तस्कर गिरफ्तारः खूंटी पुलिस ने सायको थाना क्षेत्र उबरु गांव स्थित टेकरी के समीप से डेढ किलोग्राम अवैध अफीम के साथ उबरु गांव निवासी पाण्डेया मुंडा को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सोयको थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. डीएसपी अमित कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि सायको थाना क्षेत्र के ग्राम-उबरु सायको रोड में उबरु गांव से कुछ लोग अपने साथ अफीम लेकर बेचने जाने वाले है.

अफीम तस्कर की जानकारी देते डीएसपी

इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए डीएसपी अमित कुमार, 26 एसएसबी हुंठ के कमाण्डेण्ट अजित कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में सायको पुलिस एवं एसएसबी हुंठ के संयुक्त छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने सायको के उबरु गांव स्थित टेकरी के समीप चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के क्रम में पाण्डेया मुंडा नामक व्यक्ति के पास से एक किलो 550 ग्राम अवैध अफीम बरामद किया गया.


डीएसपी ने बताया कि पाण्डेया मुंडा का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ मारंगहादा थाना में आर्म्स एक्ट, डकैती एवं सायको थाना में आगजनी का मामला दर्ज है. इस छापेमारी टीम में सायको थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो, चन्द्रशेखर पिंगुआ, शशि प्रकाश, 26 एसएसबी के उपनिरीक्षक पदमाधर दास, रविंद्र कुमार समेत एसएसबी एफ कंपनी एवं सायको थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details