खूंटी: पुलिस ने तीन नक्सली सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस की हर गतिविधि की जानकारी शीर्ष नक्सलियों तक पहुंचाया करता था. इसके अलावा व्यवसायियों से लेवी वसूली कर संगठन तक पहुंचाता था. जिले के मुरहु पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक बाइक, 4 मोबाइल, 14 लेवी वसूली चंदा रसीद और पीएलएफआई के पर्चे बरामद किए गए हैं.
एसपी आशुतोष शेखर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मुरहु थाना क्षेत्र के जरटोनाग जंगल नक्सली सदस्य एक व्यवसायी से लेवी वसूलने पहुंचा है. सूचना पर एसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया गया. मुरहु क्षेत्र के लोर सिंह सुरीन, सुनील सोयमुरुम और अड़की थाना का लंबरा ओड़ेया शामिल है.
एसपी ने बताया कि तीनों पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर जिदन गुड़िया दस्ते के सक्रिय सदस्य है. इसकी गिरफ्तारी से नक्सलियों की सूचना तंत्र ध्वस्त हो गया है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. जल्द ही उनके बाकी नक्सली सलाखों में होंगे. एक सप्ताह पहले भी पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर जिदन गुड़िया दस्ते का तीन सदस्यों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जिसमें नमन हमसोय, मनसुख मनसोय और कोमल मनसोय शामिल था. इन लोहों के पास से पुलिस ने हथियार और कारतूस बरामद हुआ था.
ये भी पढ़े-CISCE बोर्ड की मान्यता में दिखी गड़बड़ी, भारत सरकार के मानव संसाधन सचिव को लीगल नोटिस
इस छापेमारी अभियान में मुरहू थानेदार पप्पू शर्मा, पुअनि संजीव कुमार, पुअनि दीपक कुमार सिंह, पुअनि अर्जुन कुमार सिंह, पुअनि रितेश कुमार महतो, पुअनि फ्लिप कुजूर समेत 7 और 8 के हवलदार व मुरहू थाना के सशत्र बल शामिल थे.