झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में एसबीआई के एटीएम में चोरी का प्रयास, रुपए नहीं मिला तो मशीन में लगा दी आग - एटीएम में चोरों ने आग लगा

खूंटी में एसबीआई के एटीएम में चोरी की कोशिश की घटना सामने आई है. नया मशीन इंस्टॉल होना था कि उससे पहले ही चोरों में एटीएम के अंदर घुसकर चोरी का प्रयास किया. जब चोरों को कुछ हाथ नहीं लगा तो उन्होंने मशीन में आग लगा दी.

SBI ATM burglary in Khunti
रुपए नहीं मिला तो मशीन में लगा दी आग

By

Published : Feb 21, 2022, 3:38 PM IST

Updated : Feb 21, 2022, 7:51 PM IST

खूंटी: जिला के खूंटी-तोरपा एसएच किनारे बिचना स्थित एसबीआई के एटीएम में चोरी के प्रयास की घटना सामने आई है, जहां अज्ञात चोरों ने एटीएम को काटकर बर्बाद कर दिया. घटना रविवार देर रात की है. एटीएम से पैसे नहीं मिले तो चोरों ने मशीन में आग लगा दी और मशीन बर्बाद कर दिया.

इसे भी पढ़ें- दो एटीएम से अज्ञात चोरों ने 55 लाख उड़ाये, ATM को कर दिया आग के हवाले

खूंटी में एसबीआई के एटीएम में चोरों ने आग लगा दी है. चोरों ने एटीएम से चोरी का प्रयास किया. एटीएम को काटकर बर्बाद भी कर दिया. लेकिन जब उसमें से पैसे नहीं निकाल पाए तो पूरी मशीन को जला डाला. इस घटना की सूचना मिलने पर मुरहू थाना पुलिस डॉग स्क्वायड की टीम के साथ जांच पर निकली है. एसपी आशुतोष शेखर डीएसपी अमित कुमार के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी टीम में शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार बैंक द्वारा गुरुवार को एटीएम को पूरी तरह खाली करा लिया गया था उस एटीएम में पैसे नहीं थे. 17 फरवरी को बैंक की ओर से एटीएम से 10 लाख 8 हजार 800 रुपये निकाली गयी थी. दूसरे दिन नयी मशीन इंस्टॉल होना था कि उससे पहले ही चोरों में एटीएम के अंदर घुसकर वहां से चोरी का असफल प्रयास किया. चूंकि बैंक ने पहले ही पैसे निकाल लिए थे और चोरों को कुछ हाथ नहीं लगा तो उन्होंने एटीएम मशीन में आग लगा दी. फिलहाल चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद है और पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. आरोपियों की पहचान की जा रही है जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगा, ऐसा पुलिस ने आश्वस्त किया है.

Last Updated : Feb 21, 2022, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details