खूंटी: उत्तराखंड के चमोली में 23 अप्रैल को हुए हिमस्खलन की घटना में खूंटी जिला के दो और मजदूरों की मौत हो गई है. इनमें तोरपा प्रखंड के डेरांग गांव निवासी सुनील बरवां और रनिया के बलंकेल निवासी तुरन कंडुलना के नाम शामिल हैं. हादसे में अब-तक खूंटी जिले के 7 मजदूरों की मौत हो गई है. झारखंड के कुल 15 मजदूरों की मौत हुई है. बलंकेल गांव के 4 मजदूर अभी भी घायल हैं, जिनका इलाज उत्तराखंड के जोशीमठ चिकित्सालय व देहरादून अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें- चमोली हादसा: 15 शव बरामद, मरने वाले सभी झारखंड के मजदूर
चमोली हादसे में झारखंड के 15 मजदूरों की मौत हुई है. सभी मृत मजदूरों के शव विमान से रांची लाए जा रहे हैं. शव बुधवार शाम तक पहुंचने की उम्मीद है. चमोली से अमृत कंडुलना ने बताया कि आर्मी की गाड़ी से सभी शवों को लेकर मंगलवार को ही देहरादून के लिए रवाना हुए हैं. रनिया प्रखंड अंतर्गत सभी मृत मजदूरों के शव बलंकेल गांव निवासी अमृत कांडुलना लेकर आ रहे हैं. रनिया प्रखंड के बलंकेल गांव से कुल 14 युवक उत्तराखंड गए थे, जिसमें अब तक 7 की मौत हो गई है, जबकि आधे से ज्यादा लोग घायल हैं.