खूंटी में बंद के दौरान स्थिति तनावपूर्ण, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात - खूंटी बंद
मंगलवार देर रात दो गुटों में हुए विवाद के कारण आज खूंटी बंद है. बंद के दौरान स्थिति तनावपूर्ण है, भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
खूंटीः मंगलवार देर रात दो गुटों में हुए विवाद के कारण आज खूंटी बंद है. खूंटी में बंद के दौरान कई जगहों पर स्थिति तनावपूर्ण है, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. डीसी, डीडीसी, एसपी, एसडीओ और सीओ शहर की निगरानी कर रहे हैं. खूंटी के तोरपा में भी स्थिति तनावपूर्ण, तोरपा पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए जाने से तोरपा थाना में भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया है. तोरपा विधायक कोचे मुंडा हिरासत में लिए गए युवकों को छोड़ने की मांग को लेकर तोरपा थाना में धरना पर बैठ गए हैं. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने थानेदार को घेर कर रखा है.