झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटीः कोरोना वॉरियर्स की टीम संक्रमित मरीज शवों को दिला रहे मोक्ष - Executive Officer Ashish Kumar

खूंटी में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने के बाद विधि विधान से दाह-संस्कार हो. इसको लेकर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने कोरोना योद्धाओं की टीम बनाई है, जो धर्म के अनुसार शव का अंतिम संस्कार कर रहे है.

team-made-of-corona-warriors-in-khunti
कोरोना योद्धाओं की बनाई गई टीम

By

Published : Apr 27, 2021, 10:50 PM IST

Updated : Apr 27, 2021, 11:02 PM IST

खूंटीः जिला में कोरोना का संक्रमण लोगों के लिए मौत बनकर खड़ा है. इसके बावजूद खूंटी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने कोरोना योद्धाओं की टीम तैयार की है, जो लगातार संक्रमित मरीजों के मौत के बाद मोक्ष दिलाने में जुटे हैं. यह टीम पार्थिव शरीर को धर्मों के विधि विधान के अनुसार अंत्येष्टि की प्रक्रिया पूर्ण करते है.

क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी

यह भी पढ़ेंःखूंटी: 24 घंटे में सात लोगों की मौत, चार कोरोना और तीन की हार्टअटैक से मौत

कोरोना संक्रमितों के मरने के बाद उनके परिवार वाले भी शव छोड़ कर चले जा रहे हैं. इस स्थिति में शव को मोक्ष दिलाने के लिए कोरोना योद्धा की टीम लगी हुई है. अब तक नगर पंचायत की टीम ने 28 शव को अलग-अलग धर्मों के अनुसार दाह संस्कार और दफनाया है.

कोरोना के संक्रमण से किसी की मौत होती है तो परिवार के सदस्य भी अंत्येष्टि में शामिल होने से बचने लगे हैं. इस भयावह स्थिति में खूंटी नगर पंचायत के कुछ कर्मियों की टीम अपनी ड्यूटी पर तैनात है और शव का विधि विधान के साथ अंतिम दाह संस्कार करवा रहे हैं. ऐसे कोरोना योद्धाओं को ईटीवी भारत का सलाम है. जो धर्म, जाति और राजनीतिक दांव-पेंच से ऊपर उठकर दिन रात काम पर लगे हैं. कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार कहते हैं कि कोरोना योद्धा की टीम बनाई है, जो पार्थिक शरीर का दाह संस्कार में लगे है. कोरोना संक्रमण के खतरा होने के बावजूद टीम दिन-रात काम कर रही है.

Last Updated : Apr 27, 2021, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details