झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

9 महीने से नहीं मिला अल्पसंख्यक प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को वेतन, नई सरकार से जगी है उम्मीद

खूंटी के अल्पसंख्यक प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को पिछले 9 महीने से लंबित वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. इसे लेकर शिक्षकों में काफी आक्रोश है. झारखंड में नई सरकार बनने के बाद झाविमो जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा की पहल से 4 महीने के भुगतान का आदेश प्राप्त हुआ. जिससे शिक्षकों को थोड़ी राहत मिली है.

Teachers of minority primary schools have not yet received their salary in khunti
नई सरकार में शिक्षकों ने ली राहत की सांस

By

Published : Jan 15, 2020, 4:57 PM IST

खूंटी: झारखंड में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक विद्यालय है. विद्यार्थियों की संख्या भी इन विद्यालयों में अच्छी खासी देखी जाती है. इन विद्यालयों में शिक्षक भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में पीछे नहीं हटते हैं, लेकिन इन विद्यालयों के शिक्षकों का गुजारा दुकानों से मिले उधार पर टिकी होती है.

देखें पूरी खबर

खूंटी के अल्पसंख्यक प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को पिछले 9 महीने से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. झारखंड के अन्य सभी जिलों के अल्पसंख्यक विद्यालयों का भुगतान 2019 में ही किया गया, लेकिन खूंटी जिले के अल्पसंख्यक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों का भुगतान अलॉटमेंट के बावजूद अधर में लटका हुआ था. शिक्षकों को विधानसभा चुनाव से पहले भुगतान की उम्मीद थी लेकिन अबतक नहीं हुई है.

इसे भी पढ़े:-डोमिसाइल को लेकर शिबू सोरेन के बयान पर सियासत तेज, JMM-BJP आए आमने-सामने

झारखंड में नई सरकार बनते ही अल्पसंख्यक विद्यालय के समिति ने झाविमो जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा की अगुवाई में आरडीडी, डीईओ और उपायुक्त से मुलाकात की, जिसके बाद 4 महीने के भुगतान का आदेश प्राप्त हुआ. अब अल्पसंख्यक प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों में लंबित भुगतान को लेकर थोड़ी राहत मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details