खूंटी: जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल की महिला शिक्षक ने स्कूल के प्रिंसिपल पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. पीड़ित ने स्कूल में पढ़ने वाली अन्य बच्चियों के साथ भी प्रिंसिपल पर गलत काम करने का गंभीर आरोप लगाया है.
प्रिंसिपल पर आरोप
पीड़ित शिक्षिका ने कहा कि आज तक लोक-लाज के कारण किसी ने शिकायत नहीं की. पीड़ित के अनुसार स्कूल, वह आया के पद पर बहाल हुई थी, लेकिन प्रिंसिपल ने उसे बच्चों को पढ़ाने के लिए अधिकृत कर दिया. उसके बाद प्रिंसिपल महिला शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार करने लगा. विरोध करने कर शिक्षिक से साथ अभद्र बात कर उससे शारीरिक संबंध बनाने पर जोर देता था. जिससे तंग आकर पीड़ित ने स्कूल छोड़ अपने घर पर रहने लगी. पीड़ित के पति ने पूछा तो वह कुछ बता नहीं पाई. (पति भी स्कूल का संगीत टीचर है) बाद में उसके पति को भी प्रिंसिपल प्रताड़ित करने लगा. इसके बाद महिला ने पति से पूरी बात बताई.
ये भी पढ़ें-साहिबगंज: पुलिस-अपराधियों के बीच मुठभेड़, एएसआई को लगी गोली
नहीं मिल रहा इंसाफ
वहीं, पति ने मामले की शिकायत स्कूल के हायर अथॉरिटी से की. न्याय न मिलता देख पीड़ित ने थाना को लिखित शिकायत दी. बावजूद वहां भी इंसाफ नहीं मिला तो वह मुख्यमंत्री के पास पहुंच गई. मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत की. उसके बाद जिले के आला अधिकारी हरकत में आए, लेकिन यहां कांड दर्ज नहीं किया गया. अब महिला इंसाफ के लिए लगातार थाने का चक्कर लगा रही है.
'मिल रही धमकी'
पीड़ित के अनुसार, थानेदार उससे हमेसा थाने बुलाकर पूछताछ करते हैं और बार-बार लिखित आवेदन देने पर जोर दिया जाता है. इधर, स्कूल से जुड़े कर्मचारी पीड़ित महिला और उसके पति को शिकायत वापस लेने की धमकी दे रहे हैं. जिससे वे परेशान रहने लगे हैं. पीड़ित की मांग है कि मामले की जांच होनी चाहिए और दोषी प्रिंसिपल को सजा मिलनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-बारिश के बीच धंसी जमीन, दहशत में लोग
जांच जारी
इधर, घटना के संबंध में जब थाना प्रभारी से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल पर एक महिला ने आरोप लगाया है और मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि कांड दर्ज किया जा चुका है और अनुसंधान जारी है. वहीं आरोपी प्रिंसिपल ने कहा कि मामले की जांच के बाद सब साफ हो जाएगा.