झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिचौलिये के जरिये घूस ले रहा था दारोगा, एसीबी ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार - तपकरा थाना प्रभारी विक्की ठाकुर

एसीबी ने खूंटी के तपकरा थाना प्रभारी विक्की ठाकुर को गिरफ्तार किया है. वह बिचौलिये के जरिये घूस ले रहा था. एसीबी की टीम थाना प्रभारी को रांची लेकर आई है और पूछताछ कर रही है.

Tapkara police station in-charge
तपकरा थाना प्रभारी

By

Published : Sep 29, 2021, 5:14 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 6:46 PM IST

खूंटी/रांची:एसीबी रांची की टीम ने बिचौलिए के जरिए घूस लेने वाले खूंटी के तपकरा थानेदार प्रभारी विक्की ठाकुर को गिरफ्तार किया है. बुधवार को थानेदार विक्की की गिरफ्तारी थाना परिसर से तब हुई जब वह पंकज कुमार नाम के एक बिचौलिए के जरिए घूस ले रहे थे. मौके पर शिकायतकर्ता कुलदीप गुड़िया से 10 हजार रुपये घूस लेते विक्की ठाकुर को गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें:नक्सली हमले में लगातार शहीद हुए हैं जवान, एसपी बलिहार की मौत के आठ सालों बाद अधिकारी की मौत

क्या है मामला?

एसीबी के अधिकारियों के मुताबिक, कुलदीप गुड़िया और उसकी मां के खिलाफ पीडीएस दुकान से अवैध राशन लेने और पीएलएफआई से संबंध रखने का लिखित आवेदन थाना को मिला था. थानेदार के द्वारा शिकायत आवेदन पर कार्रवाई नहीं करने की एवज में 10 हजार रुपये की मांग की जा रही थी. इसके लिए पंकज चौधरी नाम का बिचौलिया थाना प्रभारी से संपर्क में था.

मामले की शिकायत मिलने के बाद एसीबी के इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी ने मामले की जांच की. इसके बाद मामले में सत्यता पाए जाने के बाद एसीबी की धावा दल का गठन किया गया. बुधवार दोपहर पुलिस ने रंगेहाथ पैसे लेते थानेदार विक्की ठाकुर को गिरफ्तार किया. इसके बाद एसीबी की टीम थानेदार बिक्की ठाकुर और बिचौलिया पंकज कुमार को रांची स्थित एसीबी मुख्यालय लेकर आई. इस संबंध में एसीबी रांची थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं, एसीबी के हत्थे चढ़ने के बाद खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने थानेदार विक्की ठाकुर को निलंबित कर दिया है. बिक्की ठाकुर 2018 बैच के दरोगा हैं. बता दें कि एसीबी ने इस वर्ष 26 फरवरी को महिला थाना प्रभारी मीरा सिंह को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था.

Last Updated : Sep 29, 2021, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details