झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी: 2024 तक हर घर पहुंचेगा नल का जल, ग्रामीण इलाकों में चलेगा जन जागरुकता अभियान - खूंटी में 2024 तक हर घर नल का जल

खूंटी के नगर पंचायत सभागार में मंगलवार को पेयजल और स्वच्छता विभाग की तरफ से जल जीवन मिशन पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. उपायुक्त ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 तक जिले में हर घर तक नल का जल पहुंचा दिया जाएगा.

tap water till 2024 at every house in khuti
खूंटी में 2024 तक पहुंचेगा हर घर नल का जल

By

Published : Jan 20, 2021, 6:35 PM IST

खूंटी:नगर पंचायत सभागार में मंगलवार को पेजयल और स्वच्छता विभाग की तरफ से जल जीवन मिशन पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्देश्य हर घर तक नल का शुद्ध पेयजल पहुंचाना है. इसके साथ ही स्वच्छ पेयजल के लिए ग्रामीण इलाकों में जन जागरुकता अभियान चलाने को लेकर चर्चा हुई.

देखिये पूरी खबर

यह भी पढ़ें:बाबूलाल के बयान पर JMM विधायक का पलटवार, कहा- फ्यूज बल्ब गैंग को नकार चुकी है जनता

2024 तक हर घर नल का जल

उपायुक्त शशि रंजन ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 तक जिले के हर घर में नल से स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जल की उपलब्धता और हर घर तक पानी पहुंचाने की तकनीकी पहलुओं पर विचार विमर्श कर नल-जल योजना को बेहतर तरीके से हर गांव तक पहुंचाना है. पेयजल संकट से निपटने के तरीकों पर भी कार्यशाला में विमर्श किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details