झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटीः सहनशक्ति जांच के नाम पर छात्राओं से छेड़खानी, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश - खूंटी में शारीरिक शोषण के मामले

खूंटी के तिरला थाना अंतर्गत एक एनजीओ में एक युवक ने बच्चियों को सहनशक्ति टेस्ट का जामा पहनाकर शारीरिक शोषण का शिकार बनाया है. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन ने बीडीओ और महिला थाने को जांच के आदेश दिए हैं.

students molested in ngo in khunti
सहनशक्ति जांच के नाम पर बच्चियों से छेड़खानी

By

Published : Mar 13, 2021, 6:22 PM IST

खूंटीःजिले के तिरला थाना अंतर्गत एक एनजीओ में 40 आदिवासी किशोरी छात्राओं को एनजीओ के कोषाध्यक्ष बबलू उर्फ परवेज आलम ने अपनी गलत मंशा के जाल में फंसाया. दरअसल बबलू उर्फ परवेज ने बच्चियों को सहनशक्ति टेस्ट का जामा पहनाकर शारीरिक शोषण का शिकार बनाया है. मामला समाजसेवी के माध्यम से पुलिस प्रशासन तक पहुंचा. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला थाना प्रभारी और खूंटी की बीडीओ को जांच के आदेश दिए.

जानकारी देती बीडीओ और समाजसेवी

इसे भी पढ़ें-धनबाद: छात्रा से छेड़खानी के विरोध में छात्रों ने किया हंगामा, शिक्षकेतर कर्मचारी है आरोपी

बच्चियों ने फोन पर बताई आपबीती
समाजसेविका लक्ष्मी बाखला ने बताया कि 9 मार्च को छात्राओं ने उन्हें फोन पर मामले की जानकारी दी थी. छात्राओं ने बताया कि बबलू ने सहनशक्ति टेस्ट के नाम पर उनके साथ शारीरिक शोषण किया है. समाजसेवी ने बताया कि आधी छात्राएं डरी हुईं हैं. इसलिए मामले की जानकारी नहीं दे पा रहीं हैं.

जिला प्रशासन की ओर से बनाई गई जांच टीम ने पूरे मामले का पता लगाने के लिए खूंटी महिला थाना प्रभारी और बीडीओ को जिम्मेदारी सौंपी है. मामले की सच्चाई की जांच में जुटी महिला पदाधिकारियों ने एनजीओ में कार्यरत महिला शिक्षिकाओं से आरंभिक पूछताछ की. महिला शिक्षकों ने जांच टीम को बताया कि यह ऐसा कोई टेस्ट नहीं होता है. इस तरह की घटना की जानकारी उन्हें नहीं है. फिलहाल जांच टीम ने छात्राओं से बयान लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details