झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Pope Francis Ambassador Khunti Visit: खूंटी में पोप के राजदूत लियोपोलदो जीरेली, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - Jharkhand News

पोप फ्रांसिस के राजदूत लियोपोलदो जीरेली सोमवार को खूंटी दौरे पर हैं. इस दौरान वे कोचांग बंदगांव समेत आसपास स्थित चर्च का दौरा करेंगे. नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Pope Francis Ambassador Khunti Visit
File Photo

By

Published : Feb 13, 2023, 1:17 PM IST

खूंटी: वेटीकन के पोप फ्रांसिस के प्रतिनिधि सह राजदूत लियोपोलदो जीरेली सोमवार को खूंटी जिले के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र स्थित कोचांग चर्च, मुरहू स्थित सरवादा, डोलडा और चाईबासा जिला के बंदगांव चर्च का दौरा करेंगे. इसके अलावा वे क्षेत्र के कलीसिया से मुलाकात करेंगे और उनके रहन-सहन की जानकारी भी लेंगे. पोप के राजदूत फिलहाल अड़की क्षेत्र के कोचांग चर्च का दौरा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:कैथलिक महिला संघ के कार्यक्रम में शामिल हुए पोप फ्रांसिस के राजदूत, कहा- कलीसिया के धार्मिक आचरण का पालन करें

सुरक्षा के कड़े इंतजाम: पोप के राजदूत के रविवार को खूंटी पहुंचे हैं, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. पारंपरिक रूप से हुए स्वागत को देख राजदूत लियोपोलदो जीरेली काफी अभिभूत हुए. दूसरे दिन भी वे खूंटी दौरे पर हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में राजदूत के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जंगलों में सुरक्षा बल तैनात हैं, जबकि अड़की मुरहू के अलावा सीआरपीएफ की टुकडियां उनकी सुरक्षा में लगी है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण राजदूत की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त है.

राजदूत लियोपोलदो जीरेली के साथ ये हैं मौजूद:राजदूत लियोपोलदो जीरेली के साथ खूंटी के विशप विनय कंडुलना, हजारीबाग के विशप आनंद जोजो, लूथरेन चर्च के विशप, विकर जनरल फादर विशु वेंजामिन आईंद, सीसैके विधायक झिगा मुंडा, फादर अनिल होरो, फादर रेमंड केरकेट्टा, फादर सिरिल गुड़िया, फादर बेनेदिक बारला, फादर सुनील कंडुलना, पीटर मुंडू, क्लारिसियन सिस्टर्स, तेरेसियन करमेलाइट समेत विभिन्न धर्मसमाज के सदस्य मौजूद हैं.

रविवार को ही खूंटी पहुंचे हैं राजदूत लियोपोलदो जीरेली: मालूम हो कि पोप के राजदूत लियोपोलदो जीरेली तीन दिवसीय दौरे को लेकर रविवार को ही खूंटी पहुंचे हैं. खूंटी पहुंचने से पहले रांची-खूंटी रोड कालामाटी पर स्थानीय ईसाई समुदाय ने पूरे गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान स्थानीय बच्चियों और युवतियों ने पारंपरिक नृत्य के साथ उनका स्वागत किया. इस प्यार और सम्मान से राजदूत लियोपोलदो जीरेली काफी अभिभूत हुए और फिर खूंटी के लिए रवाना हो गए. सोमवार को वे खूंटी दौरे पर हैं, यह उनके दौरे का दूसरा दिन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details