खूंटीः 'पानी रोको पौधा रोपो' अभियान की शुरुआत झारखंड के खूंटी जिले से की गई. कर्रा प्रखंड अंतरगत घुनसूली पंचायत के गुनी गांव से झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने पानी रोको पौधा रोपो अभियान की शुरुआत कुदाल चलाकर की. साथ ही गुनी गांव की 90 एकड़ जमीन पर टीसीबी कार्य की प्रशंसा की.
उन्होंने कहा कि अगर एकजुट होकर कोई कार्य आरंभ किया जाए तो सफलता निश्चित है. गुनी गांव में सखी मंडल और ग्राम सभा ने मिसाल पेश की है. वहीं महिला मंडलों ने मनरेगा के तहत मिट्टी खुदाई का काम और जल संचयन के काम को पूरे झारखंड स्तर पर लागू करने की बात कही.
टीसीबी के माध्यम से गुनी गांव की ग्राम सभा और महिला मंडल ने सैकड़ों एकड़ पानी संचयन का नायाब तरीका ढूंढ निकाला है. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव सिद्धार्थ त्रिपाठी की मदद से पूरे गांव के लोगों को एकजुट कर विकास की नई इबारत गढ़ने के लिए कदम बढ़ाया है.