खूंटी: जिले में पुलिस ने नशे के खेतों को नष्ट करने का अभियान तेज कर दिया है. सोमवार को खूंटी एसपी के निर्देश पर मरांगहादा इलाके में पुलिस ने दो एकड़ में लगी अवैध अफीम की फसल को नष्ट किया है, साथ ही अफीम की खेती कर रहे दो किसानों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि अफीम के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, ज्यादा से ज्यादा अफीम की खेतों तक पुलिस की पहुंच रही है और जहां भी अफीम लगाई गई है, उसे नष्ट किया जा रहा है. अवैध रूप से अफीम की खेती किए जाने के जुर्म मे 45 वर्षीय पराऊ मुंडा और 19 वर्षीय बुधन लाल स्वांसी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.