खूंटीः जिले में अफीम की खेती के खिलाफ जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है. अफीम की खेती नष्ट करने और भटके ग्रामीणों को वैकल्पिक खेती करने के प्रति जागरूक करने के लिए 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.पिछले दिनों एनसीकोर्ड से संबंधित पदाधिकारियों समेत प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बैठक में डीसी ने अफीम विनष्टीकरण और जनजागरुकता अभियान चलाने एक निर्देश दिया था. जिसके बाद जिले के अधिकारी अवैध अफीम की खेती को नष्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है.
ग्राम प्रधान और मुखिया के सहयोग से ग्रामीणों को किया जाएगा जागरूकः इस संबंध में खूंटी एसडीओ अनिकेत सचान ने बताया कि अफीम खेती वाले संबंधित गांव के ग्राम प्रधान और मुखिया को अवैध अफीम से दूर रहने और वैकल्पिक खेती के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने और सहयोग करने का निर्देश दिया गया है. एसडीओ ने कहा कि अवैध अफीम की खेती को त्याग कर वैकल्पिक उन्नत खेती के लिए लोगों को प्रेरित और प्रोत्साहित करें.
ग्रामीणों को वैकल्पिक खेती के लिए किया जाएगा प्रोत्साहितः उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अफीम की खेती नष्ट करने के संबंध में मुखिया, ग्राम प्रधान सहित जनप्रतिनिधियों के संग बैठक करें और ग्रामीणों को वैकल्पिक खेती के लिए जागरुक करें. कृषि विभाग के पदाधिकारियों को भी निर्देशित किया कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणें को अफीम की खेती के दुष्प्रभावों से अवगत कराएं और अफीम की खेती का त्याग कर चना, मूंग, सरसों आदि की खेती के लिए प्रोत्साहित और जागरूक करें.
सभी सीओ, थाना प्रभारी और रेंजर को अफीम की फसल नष्ट करने का निर्देशःउन्होंने संबंधित सीओ, थाना प्रभारी और रेंजर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा छापेमारी कर अवैध अफीम को नष्ट करने का अभियान तेज करने का निर्देश दिया है. साथ ही निर्देशित किया गया कि अफीम की खेती में संलग्न व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई भी करें.