झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एसपी ने बुलाई क्राइम कंट्रोल मीटिंग, पुलिस पदाधिकारियों को दिए कई दिशा-निर्देश - crime in khunti

खूंटी में हर महीने की तरह इस बार भी जिला पुलिस कप्तान ने क्राइम कंट्रोल मीटिंग आयोजित की. इस मीटिंग में जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों समेत सभी थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर उपस्थित रहे. इस दौरान एसपी ने सभी को कई दिशा-निर्देश भी दिए.

SP held crime control meeting in khunti
एसपी की क्राइम कंट्रोल मीटिंग

By

Published : Jun 11, 2020, 11:53 AM IST

खूंटीःजिले में प्रतिमाह पुलिस कप्तान क्राइम कंट्रोल मीटिंग आयोजित करते हैं. जिसमें जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों समेत सभी थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर उपस्थित होते हैं. इसे लेकर एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रति माह जिले में घट रही आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की जाती है. क्राइम कंट्रोल मीटिंग के माध्यम से विगत माह की घटित घटनाओं की समीक्षा कर कार्ययोजना तय की जाती है. साथ ही लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए जाते हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-बरसात झेलने के लिए तैयार नहीं है गुमला शहर! थोड़ी सी बारिश में खुल जाती है दावों की पोल

आशुतोष शेखर ने बताया कि इस बैठक में फिलहाल कोरोना महामारी को लेकर भी सतर्कता बरतने के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में जन जागरूकता संबंधी प्रचार प्रसार किए जाएंगे. पुलिस पदाधिकारियों को प्रवासी मजदूरों और अन्य बाहरी लोगों के आगमन पर उनके रख-रखाव और कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. साथ ही नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान चलाए जाने को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश, कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ-साथ जिले में घटित आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने और नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाए जाने को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जिले के पुलिस अधिकारियों को दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details