खूंटी:जिले में बढते अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने सभी थानेदारों और वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ अपने कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक की.
खूंटी: अपराध पर अंकुश की तैयारी में पुलिस, एसपी ने की क्राइम मीटिंग - थानेदारों को दिए निर्देश
खूंटी में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस सतर्क नजर आ रही है. अपराध पर लगाम लगाने के उद्देश्य से एसपी आशुतोष शेखर ने सभी थानेदारों और वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ अपने कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक की.
ये भी पढ़ें-पत्थलगड़ी या काला कानून! जानिए कैसे हुई झारखंड में इसकी शुरूआत
बैठक के बाद एसपी आशुतोष शेखर ने स्पष्ट रुप से कहा कि क्राइम का कोई भी स्पष्ट मापदंड नहीं होता है. इसलिए पुलिस प्रयास करे छोटी-बड़ी हर तरह की क्राइम पर कड़ी नजर रखे. बैठक के बाद बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जिलेभर में हो रही अफीम की खेती पर सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में होनेवाली इस खेती पर पैनी नजर रखें. किसी तरह की सूचना मिलने पर अविलंब कार्रवाई करें.