खूंटी: जिला में पुलिस ने 2 लाख रुपये की अवैध अफीम और हथियार के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अफीम तस्कर तोरपा थाना क्षेत्र का सारितकेल निवासी विक्की महतो है.
ये भी पढ़ें-झरिया बाजार में दोपहर में दुकानदार नहीं बंद कर रहे दुकान, गश्त पर पहुंची पुलिस से हुई तू-तू, मैं-मैं
एसपी आशुतोष शेखर को सूचना मिली थी कि अंगराबाड़ी इलाके में कुछ अफीम तस्कर अफीम की खरीद बिक्री करने पंहुचा है. एसपी के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने अंगराबाड़ी और बिचना इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी. इसी दौरान कुछ लोग वहां से भाग निकले. तोरपा का अफीम तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जिसके पास से 2 किलो 15 ग्राम अवैध अफीम, एक कट्टा, एक कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया.
गिरफ्तार तस्कर ने पुलिसिया पूछताछ में अपने साथियों के नाम का खुलासा किया है. अपराधी के दिए बयान के अनुसार पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. एसपी ने बताया कि जल्द ही अन्य तस्करों की भी गिरफ्तारी होगी. छापेमारी अभियान में डीएसपी अमित कुमार, मुरहू थाना प्रभारी विक्रांत कुमार, पुअनि बिट्टू रजक, संदीप कुमार, फिलिप कुजर समेत मुरहू थाना के रिजर्व गार्ड के हवलदार और आरक्षी शामिल रहे.