झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में अफीम कारोबारी के घर में छापेमारी, 14 किलो अफीम और 95 किलो डोडा के साथ 1 गिरफ्तार - खूंटी में अफीम की तस्करी

खूंटी पुलिस ने 14 किलो अफीम और 95 किलो डोडा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर हुई है.

Smuggler arrested with opium in Khunti
खूंटी में अफीम कारोबार के घर में छापेमारी

By

Published : Mar 31, 2021, 8:59 PM IST

खूंटी:जिला पुलिस को अफीम के खिलाफ एक और बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 14 किलो अफीम और 95 किलो डोडा के साथ नियरन मुंडू नाम के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. अफीम तस्कर नियरन मुंडू को पुलिस ने अड़की थाना क्षेत्र के माइलपीड़ी गांव से गिरफ्तार किया है. तस्कर उसी गांव का रहने वाला है और गांव से ही अफीम बेचता था. इसकी सूचना लगातार पुलिस को मिल रही थी.

जानकारी देते डीएसपी

ये भी पढ़ें-चतरा में दो अफीम तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े, 12 किलो माल बरामद

भारी मात्रा में अफीम बरामद

खूंटी एसपी आशुतोष शेखर को मिली सूचना पर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. एसपी ने गठित टीम ने छापेमारी कर नियरण के घर से भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया और घर से बाहर तस्करी के लिए तैयार पिकअप को जब्त किया, जहां भारी मात्रा में अफीम और डोडा लदा था. इसकी बाजार में कीमत लगभग 20 लाख से अधिक बताई जा रही है. खूंटी डीएसपी अमित कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस ब्रीफिंग कर इसका खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस धंधे से जुड़े बड़े माफियाओं को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details