खूंटीः नशा के खिलाफ खूंटी पुलिस का अभियान लगातार चल रहा है. अफीम विनष्टीकरण से लेकर इसकी बरामदगी और अवैध देसी शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी है. पुलिस ने जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग 25 एकड़ अफीम विनष्ट किया और भारी मात्रा में अवैध जावा महुआ शराब नष्ट किया. इसके अलावा 2 किलो अवैध अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया गया.
Khunti Police Action Against Drugs: खूंटी में अवैध अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, अवैध जावा महुआ शराब नष्ट - ईटीवी भारत न्यूज
खूंटी पुलिस का अभियान नशा और उसके कारोबारियों के खिलाफ लगातार जारी है. इसी कड़ी में खूंटी में अवैध अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही 25 एकड़ में अफीम की खेत नष्ट किया गया और 1400 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया.
शुक्रवार शाम अड़की में बांदू के पहाड़ किनारे जंगल में करीब 1400 किलो अवैध जावा महुआ शराब को नष्ट किया गया. वहीं खूंटी थाना क्षेत्र के भंडरा से 2 किलो अवैध अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि अवैध अफीम और शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. खूंटी थाना क्षेत्र के भंडरा कूदाटोली गांव निवासी रामचंद्र अहीर को उसके घर से ही गिरफ्तार किया और उसके घर में रखा हुआ 2 किलो गीला अवैध अफीम बरामद किया गया.
जिला में चल रही कार्रवाई को लेकर डीएसपी ने बताया कि जिला एसपी अमन कुमार को सूचना मिली थी कि भंडरा के कूदाटोली गांव निवासी रामचंद्र अहीर अपने घर में भारी मात्रा में अफीम जमा करके रखा है और उसकी तस्करी करने के फिराक में है. इस सूचना पर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन करते हुए छापेमारी की गई. जांच के बाद रामचंद्र अहीर के घर से 2 किलो अफीम बरामद कर लिया गया और रामचंद्र को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. इस पुलिसिया पूछताछ में उसने कई अन्य सहयोगियों के बारे में बताया है.
डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि रामचंद्र के बयान अनुसार कार्रवाई की जा रही है जल्द ही अन्य तस्कर पुलिस गिरफ्त में होंगे. इस छापेमारी टीम में खूंटी डीएसपी अमित कुमार, थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव, पुअनि राजेश कुमार हाजरा, भजन लाल महतो, अजय शर्मा सहित खूंटी थाना के रिजर्व गार्ड शामिल रहे. वहीं लगातार हो रही कार्रवाई में अड़की थाना प्रभारी इकबाल हुसैन, मारंगहादा थाना प्रभारी अजय टोप्पो, मुरहू थाना प्रभारी चूड़ामनी टुडू, सायको थाना प्रभारी रितेश कुमार और खूंटी थाना प्रभारी पिंकू कुमार के नेतृत्व में अवैध अफीम और शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाएगी. सूचना है कि बड़ी मात्रा में अवैध अफीम की खेत व शराब को नष्ट किया जा रहा है.