खूंटी: लॉकडाउन के बावजूद नशे के सौदागर अफीम डोडा की तस्करी की फिराक में थे. झारखंड के खूंटी जिले से पुलिस ने राजस्थान के दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है.
लॉकडाउन के बीच तरबूज की आड़ में नशा का कारोबार, 1909 kg अफीम डोडा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार - खूंटी में अफीम का अवैध कारोबार
लॉकडाउन के बावजूद नशे के सौदागर तस्करी से बाज नहीं आ रहे. इसी कड़ी में खूंटी जिले से पुलिस ने राजस्थान के दो अफीम तस्करों को करीब 2 हजार किलो अफीम डोडा के साथ गिरफ्तार किया है.
बरामद अफीम
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन की मार: प्रवासी मजदूरों के सामने कई समस्याएं, अपने गांव लौटने की आंखों में उम्मीद
बता दें कि 1909 किलो अवैध अफीम डोडा के साथ एक ट्रक और वैन को भी पुलिस ने पकड़ा है. बताया जा रहा है कि तस्कर तरबूज के नीचे छिपा के अफीम ले जा रहे थे. गिरफ्तार तस्कर राजस्थान से पहुंचे थे खूंटी.
Last Updated : May 2, 2020, 8:30 PM IST