झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Catholic Program In Khunti: कैथलिक महिला संघ के कार्यक्रम में शामिल हुए पोप फ्रांसिस के राजदूत, कहा- कलीसिया के धार्मिक आचरण का पालन करें - झारखंड न्यूज

खूंटी में कैथलिक महिला संघ के रजत जयंती कार्यक्रम में पोप फ्रांसिस के राजदूत लियोपोलदो जीरेली ने शिरकत की. इस दौरान समाज के लोगों ने पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया. इस अवसर पर राजदूत ने कहा कि समाज के लोगों को कलीसिया के धार्मिक आचरण का पालन करते हुए मिलजुल कर रहना चाहिए. इससे ईश्वर की कृपा उनपर सदैव बनी रहेगी.

http://10.10.50.75//jharkhand/12-February-2023/jh-khu-01-pop-avb-jh10032_12022023173503_1202f_1676203503_183.jpg
Silver Jubilee Of Catholic Women Association

By

Published : Feb 12, 2023, 7:35 PM IST

देखें वीडियो

खूंटीः पोप फ्रांसिस के राजदूत लियोपोलदो जीरेली खूंटी में कैथलिक महिला संघ की रजत जयंती समारोह में शामिल हुए. महिला संघ और युवा संघ द्वारा पारंपरिक नृत्य के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया. महिला संघ ने पोप के राजदूत, बिशप समेत सभी मंचासीन अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाया. पोप के राजदूत ने खूंटी की महिलाओं के पारंपरिक नृत्य शैली की सराहना की. उन्होंने कहा कि यहां आकर में बेहद अभिभूत हूं. इसलिए मैं जो लिखकर लाया हूं उसे नहीं बोलूंगा. रजत जयंती के अवसर पर एक साथ हजारों की संख्या में महिलाओं का जुटना हुआ था. सभी रंग-बिरंगे परिधानों में थीं.

ये भी पढे़ं-Video: खूंटी में नव वर्ष पर चर्च में प्रार्थना, बिशप थियोडोर मसकरेनहस ने लोगों को दी शुभकामनाएं

सफेद और पीला वस्त्र का मिश्रण ख्रीस्तीयता का प्रतीकःकार्यक्रम में पोप फ्रांसिस के राजदूत ने कहा कि सफेद और पीला वस्त्र का मिश्रण ख्रीस्तीयता का प्रतीक है. राजदूत ने कहा कि सफेद रंग सिल्वर अर्थात धरती और पीला अर्थात सुनहरा रंग स्वर्ग को इंगित करता है. अर्थात निरंतर हम स्वर्ग की ओर ईश्वर से मिलने की राह पर अग्रसर हैं. निश्चय ही खूंटी की कलीसिया और महिला संघ ईश्वर के प्रेम को परिवार और समाज मे बांटकर ईश्वर के बेटे-बेटी होने का अहसास कराते हैं. पोप के राजदूत ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यहां की महिलाएं अनुशासित और सेवा भावना से परिपूर्ण हैं.

कलीसिया के धार्मिक आचरण का पालन करेंःपोप फ्रांसिस के राजदूत ने कहा कि कलीसिया के लिए सिल्वर जुबली प्रभु के अनुग्रह का वर्ष है. पाप, क्षमा और मेल-मिलाप का वर्ष है. अर्थात प्रत्येक व्यक्ति को ईश्वर की कृपा पाने और आनंद मनाने के लिए आमंत्रण देता है. आज हम धर्म प्रांतीय महिला संघ की रजत जयंती मना रहे हैं. ईसा मसीह बतलाते हैं कि वह संहिता को समझाने नहीं, बल्कि उसे पूरा करने के लिए आएं हैं. इसलिए धर्म समाज से जुड़े लोगों को कलीसिया के धार्मिक आचरण में रहकर एक-दूसरे के सुख-दुख में बराबर का भागीदारी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रभु चाहते हैं कि हम ईश्वर के प्रेम और पड़ोसी प्रेम को अपने जीवन का केंद्र बिंदु बनाएं. प्रभु यीशु हत्या, व्यभिचार आदि नियमों की व्याख्या करते हुए कहते हैं कि हर मानव एक-दूसरे का सम्मान करें. भाई अपने भाई का आदर करे. इससे ईश्वर का आशीष और कृपा ना केवल कलीसिया पर बल्कि पूरी दुनिया में भी बनी रहेगी.

कार्यक्रम में ये थे मौजूदःखूंटी धर्मप्रांत की महिला संघ के कार्यक्रम में वेटीकन के पोप फ्रांसिस के प्रतिनिधि सह राजदूत लियोपोलदो जीरेली, खूंटी के बिशप विनय कंडुलना, हजारीबाग के बिशप आनंद जोजो, लूथरेन चर्च के बिशप विकर जनरल, फादर विशु वेंजामिन आईंद, सीसैके विधायक झिगा मुंडा, फादर अनिल होरो, फादर रेमंड केरकेट्टा, फादर सिरिल गुड़िया, फादर बेनेदिक बारला, फादर सुनील कंडुलना, पीटर मुंडू, खूंटी धर्मप्रान्तीय कैथोलिक महिला संघ की सभनेत्री उर्सुला नाग, जोसफीन हमससोय, मेलानी सांगा, तेरेसा बोदरा, अगुस्टिना लुगुन, किरण आईंद, ज्योति मिंज समेत उर्सुलाइन, संत अन्ना, क्लारिसियन सिस्टर्स, तेरेसियन करमेलाइट समेत विभिन्न धर्मसमाज के सदस्य उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details