खूंटीः जिले में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर पुष्पराज कुमार को गृह मंत्रालय भारत सरकार ने उत्कृष्ट अनुसंधान के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक से नवाजा है. सब इंस्पेक्टर पुष्पराज कुमार को 26 दिसंबर 2019 को खूंटी थानांतर्गत तिरिलपीढ़ी गांव के जंगल के सड़क किनारे अधजले महिला का शव के अनुसंधान के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक मिला है.
खूंटीः सब इंस्पेक्टर पुष्पराज केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित, हत्या मामले में उत्कृष्ट अनुसंधान के लिए सम्मान
खूंटी जिले के सब इंस्पेक्टर पुष्पराज कुमार को केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया है. दरअसल उन्होंने अधजली महिला के शव की पहचान कर निर्धारित समयावधि में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
इसे भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन करेंगे BMW की सवारी, कारकेड में जल्द जुड़ेगी ये कार
सब इंस्पेक्टर गृह मंत्री पदक से सम्मानित
एसपी आशुतोष शेखर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस मामले के खुलासे के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया था. अनुसंधान के क्रम में सब इंस्पेक्टर पुष्पराज कुमार ने जले हुए शव की पहचान की और एक त्वरित अनुसंधान करते हुए घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया. उन्होंने निर्धारित समयावधि में सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र समर्पित किया. बता दें कि देश भर में 15 पुलिस अधिकारियों का चयन गृह मंत्री अवार्ड के लिए हुआ था, जिसमें खूंटी के पुष्पराज भी शामिल है.