झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में महाशिवरात्रि के अवसर पर निकाली गई शिव बारात, जिला पुलिस बनी बाराती - खूंटी समाचार

खूंटी में जिला पुलिस ने भगवान शंकर की बारात निकाली. इस दौरान सैकड़ों लोग बारात में शामिल हुए. वहीं, बारातियों के स्वागत के लिए महादेव मंडा प्रबंधन समिति के लोग उपस्थित रहे. मौके पर उनका बड़े ही उत्साह के साथ स्वागत किया गया.

Shiva procession taken out on Mahashivaratri
शिव बारात में शामिल पुलिस

By

Published : Mar 12, 2021, 6:48 AM IST

Updated : Mar 12, 2021, 7:30 AM IST

खूंटी: जिला पुलिस बल ने खूंटी थाना परिसर से भगवान शंकर की बारात निकाली. पुलिस बल के जवान, भूत, बेताल, पिशाच आदि के साथ सैकड़ों बाराती बारात में शामिल हुए. पुलिस बल के जवान देर शाम एक समान पगड़ी बांधे आकर्षक परिधान में बाराती बनकर गाजे बाजे के साथ नाचते गाते महादेव मंडा परिसर में मां पार्वती मंदिर में इंतजार कर रहे सरातियों के दरवाजे पहुंचे.

देखें पूरी खबर

ये भी पहुंचे-महादेव की शरण में सीएम, पहाड़ी मंदिर आकर हाथ में उठाया त्रिशूल

बारातियों की टोली में छोटे बड़े युवा समूह भी जमकर थिरकते नजर आए. वहीं, पटाखों और फुलझड़ियों के साथ बारातियों का स्वागत महादेव मंडा प्रबंधन समिति के लोगों ने सराती बनकर परिवार के मुख्य लोगों को माल्यार्पण कर पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया. महाशिवरात्रि के मौके पर बाराती और सराती दोनों समूह के लोग नाचते गाते भगवान शंकर का जयकारा करते नजर आए.

इधर, दूसरी तरफ बाबा आम्रेश्वर धाम में महाश्रृंगार अनुष्ठान किया गया, जिसमें आम पेड़ के नीचे स्वस्फुटित महादेव का श्रृंगार, दूध जल, मधु, घी, अर्पण, हल्दी पंचामृत आदि से अभिषेक करके मुकुट सजाकर अनुष्ठान आराधना का कार्यक्रम संपन्न हुआ. विशेष अनुष्ठान कार्यक्रम में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र नाथ शाहदेव, महामंत्री मनोज कुमार, महेंद्र अग्रवाल, मुनिनाथ मिश्रा आदि उपस्थित रहे, जबकि खूंटी पुलिस के अभियान एसपी रमेश कुमार, डीएसपी अमित कुमार, हेडक्वार्टर डीएसपी जयदीप लकड़ा, खूंटी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, खूंटी इंस्पेक्टर समेत खूंटी पुलिस के जवान भी मौजूद रहे.

Last Updated : Mar 12, 2021, 7:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details