खूंटी: जिले के नवनियुक्त डीसी शशि रंजन ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया. खूंटी पहुंचते ही सबसे पहले डीसी शशि रंजन कार्यालय पहुंचे, जहां मौजूद अधिकारियों ने अपने नवनियुक्त डीसी का स्वागत किया. अधिकारियों के परिचय और मुलाकात के बाद डीसी ने अपने सभी अधिकारियों को पहले से बेहतर काम करने के निर्देश दिये. इससे पहले नए डीसी शशि रंजन ने कोरोना को लेकर निर्देश जारी करते हुए कहा कि जिले के जितने भी सरकारी और गैर सरकारी अधिकारी हैं वो कोरोना टेस्ट करवाएं. डीसी के निर्देश पर पत्रकार, पुलिस से लेकर सभी अधिकारी कोरोना जांच करवाएंगे.
ये भी पढ़ें: झारखंड में टूटे सभी रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 268 कोरोना संक्रमित, 3 की मौत
जिला उपायुक्त सूरज कुमार पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के डीसी बन गए हैं. उनके स्थान पर कारा महानिरीक्षक शशि रंजन को खूंटी का दसवां डीसी बनाया गया है. शशि रंजन जिले के 10वें डीसी के रूप में पदभार ग्रहण किए हैं. उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि सबसे पहले ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं को पूर्ण तरीके से धरातल पर उतारा जाएगा. पूर्व से चले आ रहे प्रोजेक्ट को समय से पूरा किया जाएगा. साथ ही कोरोना संक्रमण काल में विशेष एहतियात बरतते हुए नगर पंचायत को भी सहयोग देना होगा और कोरोना नियंत्रण पर कार्य करना होगा. पुलिस विभाग की ओर से जिले में बेहतर समन्वय स्थापित कर जिले की बेहतरी के लिए सख्त रवैया अपनाकर कार्य किया जाएगा. विकास कार्यों के माध्यम से जिले को बेहतर रैंकिंग मिले, इस दिशा में प्रत्येक विभाग को अपनी जवाबदेही समझकर कार्य करना होगा.