खूंटी: तपकरा थाना क्षेत्र के एक गोदाम में आग लग गई और दुकान में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार, तपकरा मस्जिद निवासी मंटू गुप्ता के गोदाम में हर दिन की तरह रात में मच्छर भागने के लिए अंडा ट्रे जलाकर एक विकलांग महिला सो रही थी. आशंका है कि उसी से अन्य सामानों में आग लग गई.
गोदाम में लगी भीषण आग, कई कीमती सामान जलकर राख - गोदाम में लगी आग
खूंटी तपकरा थाना क्षेत्र के एक गोदाम में आग आग लग गई. बता दें कि दुकान के गोदाम में साइकल, फ्रिज, पलंग, पंखा समेत कई सामान रखे गए थे. दुकानदार के अनुसार, लगभग 2 लाख के सामान आग से जलकर राख हो गए.
गोदाम में लगी आग में जला सामान
सामान जलकर राख
दुकान के गोदाम में साइकल, फ्रिज, पलंग, पंखा समेत कई सामान रखे गए थे. विकलांग महिला गोदाम के सामानों की देखरेख करती थी और वहीं रात में सोती थी. दुकानदार के अनुसार, लगभग 2 लाख के सामान आग से जलकर राख हो गए. महिला किसी तरह जान बचा पाई. फिलहाल पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुट गई है.