झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटीः महिला और बच्चे का शव मिलने से सनसनी, शरीर पर मिले गंभीर चोटों के निशान - खूंटी में शव मिलने से सनसनी

खूंटी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां सिमटीमड़ा स्थित कूदाटांड से एक मां बेटे का शव बरामद मिला है. दोनों की अत्यंत निर्दयता से हत्या की गई है. पुलिस मामले की सघनता से जांच कर रही है.

शव मिलने से सनसनी
शव मिलने से सनसनी

By

Published : Dec 30, 2020, 7:18 PM IST

खूंटीः जिले के जरियागढ़ थाना क्षेत्रांतर्गत सिमटीमड़ा स्थित कूदाटांड से पुलिस ने बुधवार को एक मां बेटे का शव बरामद किया है. 19 वर्षीय अज्ञात महिला और एक 10 माह का बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.

बरामद शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शवों की शिनाख्त के लिए पुलिस जुट गई है. बताया जा रहा है कि महिला के सिर व कनपट्टी पर गंभीर चोट के निशान हैं, जिससे उसकी मौत हुई है,जबकि 10 माह के बच्चे की मौत गंभीर चोट व दम घुटने के कारण हुआ है.

पुलिस का मानना है कि हत्या कर शवों को इस इलाके में लाकर डंप कर दिया गया जिससे इसकी पहचान न हो सके. पुलिस ने आशंका जताई है कि पारिवारिक विवाद के कारण हत्या हुई होगी.

यह भी पढ़ेंःटाटानगर रेलवे स्टेशन पर टला बड़ा हादसा, दो भागों में बंट गई मालगाड़ी

फिलहाल दोनों शवों के पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और शवों की शिनाख्त के लिए एक टीम बना दी गई है, ताकि जल्द से जल्द दोनों की पहचान हो सके.

जरियागढ़ थानेदार मनीष कुमार ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड के पीछे जो भी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. जानकारी के अनुसार सिमटीमड़ा स्थित कूदाटांड में अलविष टोपनो का खेत है, जहां पलास की झाड़ी से महिला का शव बरामद हुआ जबकि 10 माह के बच्चे का शव कुछ दूरी पर पुटुस की झाड़ी से बरामद किया गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details