झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

माओवादियों के शहीदी सप्ताह को लेकर अलर्ट पर सुरक्षाबल, सीआरपीएफ, जैप-आईआरबी समेत जिला बल के जवान एक हफ्ते तक चलाएंगे ऑपरेशन

भाकपा माओवादियों के शहीदी सप्ताह तो देखते हुए सुरक्षाबल अलर्ट मोड पर हैं. जंगलों में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. नक्सलियों के खिलाफ एक हफ्ते तक ऑपरेशन चलाया जाएगा.

Security forces on alert regarding shaheedi saptah
Security forces on alert regarding shaheedi saptah

By

Published : Jul 28, 2023, 4:08 PM IST

Updated : Jul 28, 2023, 4:20 PM IST

खूंटी एसपी का बयान

खूंटी: नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों का 28 अगस्त से 3 अगस्त तक के लिए शहीदी सप्ताह शुरू हो गया है. माओवादियों के शहीदी सप्ताह को लेकर खूंटी पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. खूंटी पुलिस ने अपने सभी सूचना तंत्र को सक्रिय कर दिया है. इस दौरान लगातार पुलिस और सुरक्षाबलों के द्वारा एक हफ्ते तक नक्सलियों के खिलाफ ऑपेरशन चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:अर्थतंत्र पर प्रहार से बौखलाहट में झारखंड के नक्सली, रविंद्र और छोटू खेरवार के खिलाफ होगा बड़ा अभियान

माओवादियों ने प्रेस नोट जारी कर संगठन के मारे गए टॉप नक्सलियों की सूची जारी की है. जिसमे लिखा है रणनीतिक सूरजकुंड योजना के तहत भारत के हिंदुत्व फासीवादी शासक वर्गों द्वारा जनता पर थोपे गए युद्ध को दीर्घकालीन लोक युद्ध की रणनीति और कार्य नीति के साथ प्राप्त करें. इसके साथ भारत के क्रांतिकारी आंदोलन को आगे बढ़ाएं. उन्होंने आगे लिखा है कि देश में 97 कामरेड शहीद हुए हैं. जिनमें बिहार और झारखंड में 09, तेलंगाना में 09, दंडकारण्य में 58, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़- स्पेशल जोन में 05, आंध्रप्रदेश, ओडिशा सीमा इलाके में 03, ओडिशा में 09, आंध्र प्रदेश में 01, पश्चिमी घाटियों में 01 और पश्चिम बंगाल में 01 कामरेड शामिल हैं. इनमें से 28 महिला कामरेड हैं.

इधर, माओवादियों के शहीद सप्ताह को लेकर खूंटी पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. जंगलों में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया है, ताकि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम न दे सकें. इसलिए जिले के एसपी ने सभी पुलिस पिकेट को अलर्ट कर उन्हें क्षेत्र में अभियान चलाने का निर्देश दिए हैं. जिले में तैनात सभी कंपनियों को जंगलों में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने कहा है कि सीआरपीएफ, जैप, आईआरबी समेत जिला बल एंव सभी कंपनियां एक सप्ताह तक जंगलों में तैनात रहेंगे. नक्सलियों के नापाक मंसूबे को कामयाब नही होने दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 28, 2023, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details