खूंटी: जिले के रनिया थाना अंतर्गत मेरोमबीर के जंगल में पीएलएफआई के एरिया कमांडर जोहन तोपनो अपने दस्ते के सदस्यों के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए योजना बना रहा था, जिसकी सूचना पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर को मिली. सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर तत्काल एक टीम का गठन किया गया. एएसपी अभियान रमेश कुमार और डीएसपी ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसके बाद सीआरपीएफ 94 के जवानों ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस की टुकड़ी जैसे ही मेरोमबीर जंगल में पहुंची, तभी नक्सलियों ने सुराक्षाबलों को देख लिया और घने जंगलों के फायदा उठाकर फरार हो गया. सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने पीएलएफआई का कैम्प को ध्वस्त किया है. वहीं भारी मात्रा में सामान भी बरामद किया है.
इसे भी पढे़ं: फाइनेंसियल कंपनी से लूटपाट करने वाले अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा और गोली बरामद
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि जोहन इलाके का कुख्यात नक्सली है, जिसकी तलाश लंबे समय से पुलिस को है, साल 21 के दिसंबर को हुए मुठभेड़ में जोहन भाग निकला था, जबकि सबजोनल कमांडर जिदन गुड़िया उस मुठभेड़ में मारा गया था. उन्होंने बताया कि इलाके में अभियान जारी है, जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी, या मुठभेड़ में मारा जाएगा.