खूंटी: झारखंड के दूसरे चरण के मतदान में को लेकर लोगो में जबरदस्त उत्साह है. आम के साथ खास भी अपने मताधिकार को लेकर जागरूक नजर आ रहे हैं. खूंटी के पूर्व सांसद करिया मुंडा भी मतदान को लेकर अनिगड़ा स्थित मतदान केंद्र के बूथ संख्या 116 पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
झारखंड विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण, लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष करिया मुंडा ने दिया वोट - खूंटी विधानसभा सीट
दूसरे चरण के मतदान में को लेकर लोगो में जबरदस्त उत्साह है. आम के साथ खास भी अपने मताधिकार को लेकर जागरूक नजर आ रहे हैं. खूंटी के पूर्व सांसद करिया मुंडा भी मतदान को लेकर अनिगड़ा स्थित मतदान केंद्र के बूथ संख्या 116 पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
करिया मुंडा खूंटी लोकसभा क्षेत्र से 8 बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं. इसके साथ ही लोकसभा के उपाध्यक्ष के पद पर भी आसीन रहे हैं. इस बार उनके परिवार में ही दो राजनीतिक दल हो गए हैं. करिया मुंडा जहां भाजपा में हैं. वहीं, उनका बेटा जेएमएम में शामिल होकर जेएमएम के पक्ष में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं:उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
करिया मुंडा से जब ये सवाल किया गया कि आप बीजेपी में और बेटा जेएमएम में तो उन्होंने कहा कि ये बात सिर्फ इधर ही नहीं नीलकंठ सिंह मुंडा का भी यही हाल है आप उनसे भी इस विषय में सवाल कर सकते हैं. दरअसल, भाजपा विधायक और सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा खूंटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं और उनके भाई कांग्रेस में है.